डूंगरपुर। जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में उदयपुर की एक महिला समेत 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें एक डूंगरपुर शहर के प्रतापनगर कॉलोनी से है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 464 तक पंहुच गया है।
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी से आज सुबह 233 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई जिसमें 4 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि नए पॉजिटिव मामलों में उदयपुर जिले के खेरवाड़ा की एक 23 वर्षीय युवती भी है जो पिछले दिनों ही रशिया से लौटी है।
यह भी पढ़ें : जयपुर: कोरोना के चलते 47 थाना इलाकों के 191 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू
वहीं एक 44 वर्षीय युवक डूंगरपुर शहर के प्रतापनगर कॉलोनी से आया है। युवक कुवैत से लौटा था और इसकी पहली सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन दूसरी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। वहीं प्रतापनगर कॉलोनी में पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीमें पंहुच चुकी हैं और कंटेंमेंट जोन व बफर जोन बनाकर सर्वे का कार्य करवाया जाएगा। इसी तरह बोड़ामली का एक 15 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव आया है, जो पेट दर्द की शिकायत के बाद भर्ती हुआ था। वहीं दोवड़ा क्वारेंटाइन सेंटर से 40 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. यह भी कुवैत से लौटा था।
सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. पुलिस और चिकित्साकर्मी प्रतापनगर और बोडामली के युवकों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाल रहे हैं। बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 464 तक पंहुच गया है, जिसमें करीब 411 मरीज ठीक होकर अपने घर पंहुच चुके हैं।