ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सख्ती, नगर परिषद ने 72 घंटो के लिए सील की 15 दुकानें - डूंगरपुर जिला परिषद

डूंगरपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन लोगों पर सख्ती बरत रहा है. बुधवार को नगर परिषद की टीम ने बिना अनुमति के व्यापार करने वाले 20 व्यापारियों के चालान काटे और उनसे 15 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला है. इसके साथ ही नगर परिषद ने 72 घंटों के लिए 15 दुकानों को भी सील कर दिया है.

डूंगरपुर हिंदी न्यूज, Dungarpur District Council
डूंगरपुर में नगर परिषद टीम ने व्यापारियों के काटे चालान, वसूला 15 हजार रुपए जुर्माना
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 6:03 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार जन अनुशासन पखवाड़े जैसे सख्त कदम उठा रही है. बावजूद इसके कई व्यापारी सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे व्यापारियों के खिलाफ अब नगर परिषद ने भी सख्ती शुरू कर दी है.

नगर परिषद ने जन अनुशासन पखवाड़े के तहत अनुशासन तोड़ने वालों पर सख्ती दिखाई. नगर परिषद की टीम ने बिना अनुमति के व्यापार करने वाले 20 व्यापारियों के चालान काटते हुए 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. वहीं 15 दुकानों को आगामी 72 घंटों के लिए सीज कर दिया है.

आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर टीम परिषद की ओर से शहर में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना के लिए जागरूकता लाई जा रही है. वहीं नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है.

पढ़ें- राजस्थान में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण पर संशय, चिकित्सा मंत्री ने वैक्सीनेशन कंपनी पर लगाए आरोप

टीम परिषद की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए पैंपलेट और निशुल्क मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं. इसके अलावा ज्यादा मूवमेंट वाले इलाकों और दुकानों के बाहर रोजाना सैनिटाइजेशन भी करवाया जा रहा है. साथ ही लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील की जा रही है.

डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार जन अनुशासन पखवाड़े जैसे सख्त कदम उठा रही है. बावजूद इसके कई व्यापारी सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे व्यापारियों के खिलाफ अब नगर परिषद ने भी सख्ती शुरू कर दी है.

नगर परिषद ने जन अनुशासन पखवाड़े के तहत अनुशासन तोड़ने वालों पर सख्ती दिखाई. नगर परिषद की टीम ने बिना अनुमति के व्यापार करने वाले 20 व्यापारियों के चालान काटते हुए 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. वहीं 15 दुकानों को आगामी 72 घंटों के लिए सीज कर दिया है.

आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर टीम परिषद की ओर से शहर में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना के लिए जागरूकता लाई जा रही है. वहीं नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है.

पढ़ें- राजस्थान में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण पर संशय, चिकित्सा मंत्री ने वैक्सीनेशन कंपनी पर लगाए आरोप

टीम परिषद की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए पैंपलेट और निशुल्क मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं. इसके अलावा ज्यादा मूवमेंट वाले इलाकों और दुकानों के बाहर रोजाना सैनिटाइजेशन भी करवाया जा रहा है. साथ ही लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.