डूंगरपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने लूटपाट की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में दो लूटेरों को गिरफ्तार किया. वहीं दो बाइकें भी जब्त कर ली है.
कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि 10 अगस्त की शाम को शराब ठेकेदार रितेश कलाल का कर्मचारी बोखला निवासी नितेश डोडा दुकान बंद कर दिनभर का कलेक्शन लेकर दफ्तर में जमा कराने जा रहा था. रास्ते में बिलड़ी के पास दो बाइक पर सवार होकर आए 5 बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और नितेश के साथ मारपीट की. बदमाशों ने उसके पास से रुपयों से भरा हुआ बैग छीन लिया. इसके बाद बदमाश बाइक लेकर मौके से भाग छूटे.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुरः झरियाणा जंगल में मिला युवक का कंकाल
इधर, नितेश ने भागते हुए खेत में जाकर ठेकेदार रितेश कलाल के पास पंहुचा और घटना की जानकारी दी. बैग में करीब 38 हजार थे. पूरे मामले में खास बात यह रही कि वारदात का खुलासा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हो सका. बदमाश वारदात को अंजाम देते समय कैमरे में कैद हो गए और इसके बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा किया गया है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.