डूंगरपुर. राजस्थान शिक्षक भर्ती 2018 में अनारक्षित 1167 पदों में ST वर्ग के आरक्षण को लेकर पिछले चार दिनों से NH-8 पर उपद्रव चल रहा था. ये उपद्रव अब शांत हो चुका है. रविवार देर रात पांच दिन बाद हाईवे खोल दिया गया.
बता दें कि उपद्रवी रविवार को शाम 4 बजे हाईवे से हट गए, लेकिन इसके बाद हाईवे को साफ करने का काम शुरू किया गया. जिसमें 12 घंटे का समय हो गया और इसके बाद देर रात को हाईवे खोला गया. उदयपुर से अहमदाबाद की ओर आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. हालांकि, हाईवे पर पुलिस तैनात है और हर स्थिति पर नजर रखे हुए है. वहीं हाईवे पर उपद्रवियों की ओर से जो कंटेनर या वाहन जलाए गए थे, उन्हें अब भी हटाने का काम चल रहा हैं.
यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार की नाकामी के कारण आंदोलन हुआ हिंसकः सांसद अर्जुन लाल मीणा
बता दें कि बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में NH-8 पर 24 सितंबर से जाम लगा हुआ था. शिशोद से लेकर मोतली मोड़ तक हाईवे पर चार दिनों में जमकर उपद्रव हुआ. इस दौरान उपद्रवियों ने पथराव करते हुए कई होटल, दुकानें, घरों, कॉलोनियों में लूटपाट की, कंटेनर लूट लिया और फिर उनमें आग लगा दी.
इसके बाद रविवार को टीएसपी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें मांगों को लेकर सहमति बनने के बाद से उपद्रवी हाईवे से हट गए थे और अब हाईवे चालू हो गया है.