डूंगरपूर. जिले में शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर गुरुवार शाम 4 बजे से शुरू हुए उपद्रव का शनिवार को तीसरा दिन है. इस दौरान उपद्रवियों ने खुली लूट मचा रही है. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-8 पर उपद्रवियों के पड़ाव स्थल से लेकर भवाली, मोतली मोड़ तक कब्जा है. इस बीच कई बार उपद्रवी पीछे हट रहे है, तो कई बार उपद्रवियों की ओर से भारी पथराव के कारण पुलिस को भागकर अपनी जान बचानी पड़ रही है.
उपद्रवियों ने एनएच 8 पर मोतली मोड़ के पास स्थित होटल अतिथि पैलेस, भुवाली में होटल नील गगन, खेरवाड़ा में होटल भाग्योदय, भुवाली में पेट्रोल पंप, भुवाली में होटल ग्रीनलैंड, शिशोद और खेरवाड़ा में स्थित सरकारी शराब की दुकानो के अलावा कई छोटी-बड़ी दुकानों, ढाबों को निशाना बनाया. इन होटल, ढाबों, दुकानों से जहां जो मिला उसे लूट लिया. इसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया, जिससे हाइवे पर स्थित सबकुछ खाक हो गया.
पढ़ें: डूंगरपुर हिंसक प्रदर्शन : उत्पात जारी, 7 ट्रकों को लूटकर लगाई आग, एक होटल को भी लूटा
उपद्रवियों ने मोतली मोड़ स्थित होटल में भारी तबाही मचाई. होटलों से खाने-पीने की सामग्री के साथ टीवी, टेबल, कुर्सियां, दरवाजे, पलंग सब तोड़ दिया. अतिथि पैलेस होटल से करीब 9 लाख, भुवाली पेट्रोल पंप से करीब डेढ़ लाख रुपये कैश लूटकर ले गए है. वहीं 2 सरकारी शराब के ठेकों से शराब की भारी लूट की और फिर लाग लगाई. इसके अलावा खेरवाड़ा में करीब 6 ट्रैवल्स की बसों को जला दिया गया है.
इसके अलावा हाईवे पर फंसे करीब 6 कंटेनर और ट्रक में जमकर लूटपाट की. उनमें जो सामान भरा था, उसे लूटकर उपद्रवी ले गए. इससे हाईवे पर भारी नुकसान आमजन को हुआ है. हाईवे पर जगह-जगह होटल, दुकानों और वाहनों में आग लगाने से धुंए के गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहे है.
दूसरी ओर शनिवार सुबह को भी हालत पुलिस के नियंत्रण से बाहर दिखाई दिए. उपद्रवी एनएच-8 पर 42 घंटे से डटे हुए है और भुवाली से लेकर काकरी डूंगरी पर हाईवे पर उत्पात मचा रखा है. आईजी विनीता ठाकुर, एसपी जय यादव सहित उदयपुर संभाग से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है और मोर्चा संभाले हुए है, लेकिन पथराव के कारण पुलिस कई बार अपनी जगह छोड़कर भागती हुई नजर आई और हालात नियंत्रण के बाहर है.