डूंगरपुर. जिले के साबला कस्बे के सुनानी पहाड़ी में भीषण आग लग गई. पहाड़ी में लगी आग लगातार फैलती जा रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं, लेकिन आग जिस तरह से बढ़ रही है, ये चिंता का विषय है.
उदयपुर- बांसवाड़ा स्टेट हाईवे से सटी साबला कस्बे में सुनानी पहाड़ी पर सोमवार दोपहर के समय अचानक आग लग गई. जंगल में लगी इस आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और आग मुख्य मार्ग तक फैल रही है. आग की ऊंची-ऊंची लपटों के कारण पूरा जंगल क्षेत्र आग से घिर चुका है और वहां तक पहुंचना भी किसी खतरे से खाली नहीं है.
पहाड़ी की तलहटी में कई होटल और सामने के हिस्से में पेट्रोल पंप मौजूद है. पहाड़ी में एक किमी तक फैली भीषण आग से लोगों में दहशत का कारण बन रही है. वहीं मौके पर सिर्फ एक दमकल वाहन पहुंचा है, जिससे आग पर काबू पाना असंभव हो रहा है.
पढ़ें- शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने जलाई कृषि कानूनों की प्रतियों की होली, खेतों की मिट्टी से किया तिलक
साबला थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पहुंच गए है और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जंगल में आग इस कदर फैल चुकी है कि उस पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. वहीं आग के कारण अब तक एक किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में जंगल जलकर राख हो चुका है. आग के कारण वन्य जीवों को भी भारी नुकसान हुआ है.