डूंगरपुर. शहर के फ़तेहगढ़ी पहाड़ी पर स्थित जंगल में मंगलवार को अचानक आग लग गई, जिससे पहाड़ी तलहटी में स्थित पेड़-पौधे जलकर राख हो गए. हालांकि समय रहते दमकल की मदद से आग को ज्यादा फैलने से बचा लिया गया.
दरअसल शहर की फतेहगढ़ी की पहाड़ी प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां दिनभर में सैकड़ो लोग सैर सपाटे के लिए आते हैं. नगर परिषद ने इसे पर्यटन के रूप में विकसित किया हुआ था. मंगलवार दोपहर के समय फतेहगढ़ी पहाड़ी की तलहटी में अचानक आग लग गई, जिससे आग ने धीरे-धीरे जंगल के अन्य क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहां से गुजरने वाले लोगो ने पहाड़ी पर लगी आग को देखा तो मामले की जानकारी डूंगरपुर नगरपरिषद के दमकल विभाग को दी.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: एसबीपी नोडल कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ लामबद्ध हुए प्राइवेट कॉलेज, दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप
सूचना पर दमकल की गाडी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरु कर दिए. इधर, काफी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. इधर आग के चलते पहाड़ी पर स्थित कई झड़िया, वनस्पति व पेड़-पौधे जलकर ख़ाक हो गए. वहीं समय रहते आग पर काबू पा लेने से आग की लपटें आबादी क्षेत्र तक नहीं पंहुची, जिस कारण बड़ा हादसा होने से भी टल गया. बताया जा रहा है कि पहाड़ी पर आग गर्मी की वजह या फिर बिजली के तारो में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, लेकिन आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है.