डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयपुरा में खेत में पानी की मोटर स्टार्ट करते समय एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. इससे परिवार में माहौल गमगीन हो गया और शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है.
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार घटना बुधवार सुबह के समय हूई. शहर के समीप उदयपुरा वार्ड में किसान बदा पटेल उम्र 55 साल खेत में काम कर रहा था. इस दौरान सिंचाई के लिए वह कुएं पर लगी पानी की मोटर चालू करने गया तो अचानक उसे करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. यह देख परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और बिजली लाइन बंदकर उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल पंहुचाया. जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: चूरू: विवाहिता को अगवा कर जहर खिलाया, मौत
वहीं, किसान की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया. परिवार के लोग और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.