डूंगरपुर. जिले में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने धम्बोला थाना क्षेत्र की सरथुना चौकी प्रभारी को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. रिश्वत लेने के बाद कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी चौकी इंचार्ज परिवादी को लेकर भाग गया, लेकिन एसीबी की टीम ने 6 किलोमीटर तक पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया.
एसीबी डीएसपी गुलाबसिंह ने बताया कि परिवादी लालसिंह सरथुना में एक किराणा की दुकान चलाता है. वही सरथुना चौकी इंचार्ज नेपालसिंह धुम्रपान सामग्री बेचने का केस नही बनाने के एवज में लालसिंह से रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसकी लालसिंह ने एसीबी में शिकायत की.
पढ़ेंः भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच पर करोड़ों का सट्टा लगाने वाले 4 गिरफ्तार, करोड़ों का मिला हिसाब
इसके बाद एसीबी में मामले में शिकायत की पुष्टि की. इस पर एसीबी डीएसपी गुलाबसिंह ने मामले में चौकी इंचार्ज नेपालसिंह की ओर से मांगी गई रिश्वत की राशि देकर भेजा. इसके बाद परिवादी की ओर से रिश्वत के 3 हजार रुपये सरथुना चौकी इंचार्ज नेपालसिंह को दे दिए.
पढ़ेंः भरतपुरः सरकारी गन के साथ सोशल मीडिया पर पूर्व पार्षद का फोटो वायरल
इधर, एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर नेपालसिंह परिवादी लालसिंह को बाइक पर बैठाकर फरार हो गया. जिस पर एसीबी की टीम ने 6 किलोमीटर तक पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी से रिश्वत की राशि 3 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. एसीबी की ओर से देर रात तक मोके पर कार्रवाई की गई. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को आरोपी हेड कॉन्स्टेबल नेपालसिंह को उदयपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.