डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध बायोडीजल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीएसटी ने 10 हजार लीटर बायोडीजल से भरा टैंकर जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) को सूचना मिली की डूंगरपुर शहर से एक टैंकर में बायोडीजल की सप्लाई हो रही है. इस पर डीएसटी टीम ने बिलड़ी के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली. इस दौरान डूंगरपुर की ओर से आ रहे टैंकर को रुकवाकर चालक से पूछताछ की गई तो उसने टैंकर में बायोडीजल भरा होना बताया, लेकिन चालक के पास इसे लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे.
पढ़ें. बड़ी कार्रवाई : ACB ने 1 लाख 45 हजार की रिश्वत लेते रूपनगढ़ SHO को रंगे हाथ दबोचा
इस पर डीएसटी ने टैंकर को जब्त किया और आरोपी चालक मगनलाल कलासुआ को हिरासत में लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि टैंकर को गुजरात से आसपुर क्षेत्र की ओर ले जा रहा था.