ETV Bharat / state

डूंगरपुर : 8 महीने से कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Dungarpur Medical College

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी सोमवार को एक बार फिर विरोध-प्रदर्शन पर उतर आए. कार्मिकों को 8 महीने से मानदेय नहीं मिला है. ऐसे में कार्मिकों के सामने आर्थिक संकट आ गया है. मानदेय नहीं मिलने से परेशानी झेल रहे कार्मिक रैली के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे और प्रदर्शन किया.

Protest in dungarpur,  Dungarpur Medical College
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 4:37 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान में डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में मानदेय नहीं मिलने के कारण सोमवार को कर्मचारियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक मार्च किया. इसके बाद कलेक्ट्री के सामने कार्मिकों ने जमकर प्रदर्शन किया.

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

बता दें कि प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से करीब 74 कार्मिक कॉलेज में काम कर रहे हैं, जिन्हें पिछले 8 महीने से मानदेय नहीं मिला है. मानदेय नहीं मिलने से कर्मचारी आर्थिक तंगी झेल रहे हैं. कार्मिकों ने बताया कि वे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अलग-अलग जगहों पर कार्यरत हैं. अस्पताल में साफ-सफाई से लेकर ऑफिस के भी कई काम कर रहे हैं. कोरोना वार्डो में भी उन्होंने सफाई से लेकर मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखा.

इसके बावजूद उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है. कार्मिकों ने बताया कि मानदेय की मांग को लेकर दिवाली से पहले भी हड़ताल की थी. जिसके बाद प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने 2 दिन में मानदेय दिलाने के आश्वासन दिया था, लेकिन उन्हें मानदेय नहीं दिया गया. इसके बाद फिर से प्राचार्य, कलेक्टर और विधायक को ज्ञापन सौंपकर मानदेय की मांग की, लेकिन आज-कल में आश्वासन देकर टाल दिया जाता है. कार्मिकों ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने से अब परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है.

पढ़ें- डूंगरपुर: स्थापना दिवस पर बिखरी हुई दिखी कांग्रेस...नहीं पहुंचे कई बड़े नेता

उधारी भी अब कोई देने को तैयार नहीं है. कार्मिकों ने यह भी बताया कि उन्हें पहले 13500 रुपये का मानदेय मिलता था, लेकिन इसके बाद नई प्लेसमेंट एजेंसी आने के बाद केवल 5500 रुपये ही मानदेय दिया जा रहा है, वह भी अब तक नहीं मिला है. कार्मिकों ने जल्द से जल्द मानदेय दिलाने की मांग कॉलेज प्रशासन से रखी है.

डूंगरपुर. राजस्थान में डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में मानदेय नहीं मिलने के कारण सोमवार को कर्मचारियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक मार्च किया. इसके बाद कलेक्ट्री के सामने कार्मिकों ने जमकर प्रदर्शन किया.

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

बता दें कि प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से करीब 74 कार्मिक कॉलेज में काम कर रहे हैं, जिन्हें पिछले 8 महीने से मानदेय नहीं मिला है. मानदेय नहीं मिलने से कर्मचारी आर्थिक तंगी झेल रहे हैं. कार्मिकों ने बताया कि वे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अलग-अलग जगहों पर कार्यरत हैं. अस्पताल में साफ-सफाई से लेकर ऑफिस के भी कई काम कर रहे हैं. कोरोना वार्डो में भी उन्होंने सफाई से लेकर मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखा.

इसके बावजूद उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है. कार्मिकों ने बताया कि मानदेय की मांग को लेकर दिवाली से पहले भी हड़ताल की थी. जिसके बाद प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने 2 दिन में मानदेय दिलाने के आश्वासन दिया था, लेकिन उन्हें मानदेय नहीं दिया गया. इसके बाद फिर से प्राचार्य, कलेक्टर और विधायक को ज्ञापन सौंपकर मानदेय की मांग की, लेकिन आज-कल में आश्वासन देकर टाल दिया जाता है. कार्मिकों ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने से अब परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है.

पढ़ें- डूंगरपुर: स्थापना दिवस पर बिखरी हुई दिखी कांग्रेस...नहीं पहुंचे कई बड़े नेता

उधारी भी अब कोई देने को तैयार नहीं है. कार्मिकों ने यह भी बताया कि उन्हें पहले 13500 रुपये का मानदेय मिलता था, लेकिन इसके बाद नई प्लेसमेंट एजेंसी आने के बाद केवल 5500 रुपये ही मानदेय दिया जा रहा है, वह भी अब तक नहीं मिला है. कार्मिकों ने जल्द से जल्द मानदेय दिलाने की मांग कॉलेज प्रशासन से रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.