डूंगरपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने राजस्थान सहित गुजरात में चोरी की कई वारदातें कबूल की है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान ने बताया की डूंगरपुर शहर में तहसील चौराहे के पास 27 फरवरी को डूंगरपुर शहर में तहसील चौराहे के पास स्थित जनता स्टोर की तीन दुकानों के ताले टूटे थे. इस दौरान चोर तीनों दुकानों से करीब 85 हजार रुपए की नगदी और करीब डेढ़ लाख का सामान चोरी कर ले गए थे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया और आरोपियों की तलाश की जा रही थी.
पुलिस को मामले में मुखबीर तंत्र और तकनीक के आधार पर जांच करते हुए कई अहम सुराग हाथ लगे है जिस पर पुलिस गुजरात के विजयनगर निवासी महेश चौहान, डूंगरपुर के फावटा निवासी दिनेश कलासुआ और धमाला निवासी उमेश ननोमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूछताछ में तीनों ही आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया.
यह भी पढ़ें: जयपुर : एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट इंजीनियर गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने गुजरात, उदयपुर और डूंगरपुर जिले में चोरी की कई वारदाते करना कबूला है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और माल बरामदगी के भी प्रयास कर रही है. पुलिस पूछताछ में ओर भी कई वारदाते खुलने की भी संभावना है.