डूंगरपुर. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डूंगरपुर नगर परिषद भी पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है. इसी के तहत डूंगरपुर नगरपरिषद की टीम ने कोरोना प्रभावित शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र की शिवाजी नगर कॉलोनी, माताजी चौक और रामदेव चौक क्षेत्र में सैनिटाइज करने का अभियान शुरू कर दिया है.
डूंगरपुर शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है. शहर से रोजाना बड़ी संख्या ने कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. वहीं सबसे ज्यादा केस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से है. ऐसे में यहां लोगों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए नगर परिषद ने पूरी कॉलोनी की सैनिटाइज करने का अभियान चलाया है. इसके तहत शहर के प्रत्येक घर के अंदर भी सैनिटाइजेशन किया जाएगा. नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ की मौजूदगी में नगरपरिषद की टीम ने घर-घर जाकर सैनिटाइजिंग का कार्य शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: माताजी मंदिर में महिला पुजारी की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मौके पर सभापति कलासुआ ने कॉलोनीवासियों से भी संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर घर में किसी को भी कोरोना के हल्के लक्षण है तो तुरंत जाकर वे कोरोना सैंपलिंग करवाए. साथ ही उन्होंने घर में 45 वर्ष से अधिक की आयु वाले लोगों के कोरोना वैक्सिन लगाने के लिए भी आह्वान किया. जिससे उनकी जान को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि डूंगरपुर शहर को कोरोना के खतरे से बचाना पहली प्राथमिकता है, इसके लिए परिषद की ओर से हर कदम उठाए जाएंगे.
दांडी यात्रा कार्यक्रमों का मंगलवार को समापन
डूंगरपुर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे दांडी यात्रा कार्यक्रमों का मंगलवार को समापन हुआ. इस अवसर पर गांधीजी के पद्चिन्हों पर चलने का संदेश दिया गया. वहीं स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों का सम्मान भी किया गया.
यह भी पढ़ें. गैंगस्टर पपला की गर्लफ्रैंड जिया को राहत, HC ने जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश
डूंगरपुर शहर के राजमाता ऑडिटोरियम हॉल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष का समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में गांधी दर्शन समिति के समन्वयक डॉ शंकर यादव, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह चौहान, जिला परिषद सीईओ अंजली राजोरिया सहित अन्य अतिथियों ने भाग लिया. समारोह में जिले के दिवंगत सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान किया गया.