डूंगरपुर. नगरपरिषद डूंगरपुर के चार साल पूरे होने पर सोमवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. शहर के विकास में योगदान देने वाले प्रबुद्धजनों और प्रतिभाओं के साथ ही स्वच्छ्ता के दूत का सम्मान किया गया तो इस उपलक्ष्य में शहर के विकास को लेकर नई सौगातें भी मिली जिसे देखकर शहरवासी अभिभूत हो उठे.
नगरपरिषद के चार साल पूर्ण होने पर विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि पहले डूंगरपुर का नाम कोई नहीं जानता था लेकिन अब देश-विदेश में डूंगरपुर का नाम स्वच्छ्ता, पर्यटन, पर्यावरण ओर जल संरक्षण को लेकर रोशन हुआ है. डूंगरपुर में अब कई लोग आना चाहते है. विकास के नए आयाम स्थापित हुए है.
पढ़ें: डूंगरपुर में मंत्रोच्चार के साथ गणेशोत्सव की शुरुआत
सांसद ने सभापति केके गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनकी सोच ही थी कि बेहतरीन काम हुए है. विधायक गणेश घोघरा ने भी शहर में हुए कामों को बेहतर बताते हुए सभापति की ओर से मुख्यमंत्री से की गई मांगो की पैरवी करते हुए उन्हें पूरा करवाने के सहयोग का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी. वहीं कराटे क्लासेस की बालिकाओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस दौरान सभापति गुप्ता ने अपना अगला विजन बताते हुए कहा कि वर्ष 2020 का स्वच्छ्ता सर्वेक्षण शुरू हो चुका है जिसमें शहर के सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है. इसमे लोगो ओर खासकर व्यापारियों से पॉलीथिन को पूरी तरह से इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग रखी. साथ ही विधायक और सभी जनप्रतिनिधियों से शहर में बेतरतीब खड़े ठेले, सब्जी विक्रेताओं को एक जगह बैठाने में सहयोग मांगा.
इसके अलावा गुप्ता ने शहर में एक शॉपिंग मॉल बनाने, पीवीआर टॉकीज निर्माण, ओपन स्पोर्ट्स मैदान निर्माण के साथ ही वृद्धाश्रम का कार्य जल्द पूरा करने की घोषणा की. शहर की स्वच्छ्ता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य, बालिका शिक्षा, धर्म-कर्म, समाजसेवा, बालिका आत्मरक्षा, महिलाओ सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले 160 से ज्यादा प्रतिभाओं और शहरवासियों को सम्मानित किया गया. नगर परिषद के चार वर्ष पूर्ण होने पर शहरवासियों को कई सौगातें भी दी गई जिसमें शहर के लोगो खासकर बच्चों के लिए एक स्विमिंग पूल का उदघाटन किया गया. यहां बच्चो को तैराकी भी सिखाई जाएगी. इसके अलावा बच्चों की शिक्षा के लिए एक हाईटेक लाइब्रेरी का भी उदघाटन किया गया है.