डूंगरपुर.जिले में अनुसूचित जनजाति आरक्षण समन्वय समिति की ओर से 18 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट के सामने सैकड़ों अभ्यर्थी धरने पर बैठे है. जो शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त अनारक्षित 1 हजार 167 पदों पर एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने की मांग कर रहे हैं.
धरना-स्थल पर अभ्यर्थी मिलकर खाना बनाते है और धरने के पांडाल में ही बैठकर खाना खाते है. वहीं रात के समय अभ्यर्थी सर्द रातों में भजन-कीर्तन से रात गुजार रहे है.समिति के संयोजक विक्रम कटारा ने कहा कि शिक्षक भर्ती से वंचित अभ्यर्थी पिछले 4 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन डूंगरपुर प्रधान के अलावा अब तक एक भी जनप्रतिनिधि उनकी बातों को सुनने नहीं आया.
वहीं सरकार और प्रशासन की ओर से भी उनकी मांगों पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे अभ्यथियों में आक्रोश है.साथ ही कटारा ने कहा कि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.