डूंगरपुर. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सोमवार को डूंगरपुर कलेक्ट्रेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ढाई साल के कार्यकाल में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी और अपराध में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पढे़ं: बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से कार सवार 4 लोगों की मौत
भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या के नेतृत्व में जिलेभर के कार्यकर्ता सोमवार सुबह जिला कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सुशील कटारा ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश की जनता परेशान थी, लेकिन कांग्रेस सरकार आम जनता को राहत पंहुचाने में पूरी तरह से विफल रही. प्रदेश अपराधियों की शरण स्थली बन गया है. महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस अधिकारी महिला से रिश्वत में अस्मत मांग रहे हैं, यह प्रदेश के लिए शर्म की बात है.
उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में आमजन डरा हुआ है. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले बिजली के बिल नहीं बढ़ाने, नौकरियां देने, बेरोजगारी भत्ता देने, कृषि लोन माफ करने का वायदा किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया है. आम जनता बिजली के बिलों से त्रस्त है. एक भी बेरोजगार युवा को अब तक नौकरी नहीं मिली है. इसके खिलाफ भाजपा हमेशा जनता के साथ खड़ी है. भाजपा ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.