ETV Bharat / state

डूंगरपुर: महिला के पेट से निकला 1.5 किलो के बालों का गुच्छा, डॉक्टर्स हैरान - महिला ने बाल खाए

डुंगरपुर में एक महिला द्वारा बाल खाने का अनोखा मामला सामने आया है. महिला के परिजन उसके पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले गए तब यह खुलासा हुआ. डाॅक्टरों ने सर्जरी कर पेट से करीब डेढ़ किलो से भी ज्यादा वजन का बालों का गुच्छा निकाला है.

women ate hair, dungarpur, dungarpur news, महिला ने बाल खाए, डूंगरपुर अस्पताल न्यूज
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 4:17 PM IST

डुंगरपुर. एक महिला की बाल खाने की आदत उसके लिए परेशानी का सबब बन गई. उसके रोजाना बाल खाने से अमाशय और छोटी आंत में एक गुच्छा बनकर फंस गया. जिससे वह दिनोंदिन कमजोर होती गई. उसके पेट में बड़ी गांठ हो गई. अब डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की एक टीम ने सफल ऑपरेशन कर करीब डेढ़ किलो से ज्यादा बालों का गुच्छा निकाला है.

डूंगरपुर में महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो के बालों का गुच्छा

जानकारी के अनुसार महिला गड़ा वेजनिया निवासी वंदना की उम्र 24 वर्ष है. जिसके पेट मे दर्द, कमजोरी और बार-बार उल्टियां होने की शिकायत रहती थी. जिसके बाद परिजन उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर पंहुचे. जहां वरिष्ठ सर्जन डॉ. महेंद्र डामोर और डॉ राजेश रोत ने जांच की. महिला के पूरी जांचे करवाने पर पता चला कि उसके पेट मे अमाशय और छोटी आंत के बीच में बालों का बड़ा गुच्छा (फॉरेन बॉडी) जमा हुआ है. इसी कारण महिला के पाचन शक्ति खत्म हो गई थी और वह खाना बिल्कुल भी नहीं खा -पा रही थी.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में लागू हो सकती है कांग्रेस की 'न्याय योजना'

डॉक्टरों ने जब इसके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि महिला को बाल खाने की आदत थी. वह रोजाना बाल खाती थी. एक तरह से महिला साइको पेशेंट थी. डॉक्टर ने इस बीमारी को ट्राइको बेजोर नाम बताया है. महिला का वजन भी करीब 35 किलो ही रह गया था और 6.8 ही हीमोग्लोबिन था. इस पर सर्जन डॉ. महेंद्र डामोर, डॉ. राजेश रोत, डॉ. दीपिका और एनेस्थेसिया डॉ. सरोज मीणा ने ऑपरेशन कर बालों का गुच्छा निकालने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें. प्रदेश के ये 25 बड़े अफसर कर रहे पोस्टिंग का इंतजार...

शुक्रवार को महिला का करीब एक घंटे तक ऑपरेशन किया गया. फिर अमाशय और छोटी आंत के बीच फंसा करीब 160 सेमी से भी लंबा बालों का गुच्छा निकाला गया. जिसका वजन करीब डेढ़ किलो से भी ज्यादा था. डॉक्टरों ने महिला की हालत अब ठीक बताई है और उसका इलाज जारी है.

डुंगरपुर. एक महिला की बाल खाने की आदत उसके लिए परेशानी का सबब बन गई. उसके रोजाना बाल खाने से अमाशय और छोटी आंत में एक गुच्छा बनकर फंस गया. जिससे वह दिनोंदिन कमजोर होती गई. उसके पेट में बड़ी गांठ हो गई. अब डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की एक टीम ने सफल ऑपरेशन कर करीब डेढ़ किलो से ज्यादा बालों का गुच्छा निकाला है.

डूंगरपुर में महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो के बालों का गुच्छा

जानकारी के अनुसार महिला गड़ा वेजनिया निवासी वंदना की उम्र 24 वर्ष है. जिसके पेट मे दर्द, कमजोरी और बार-बार उल्टियां होने की शिकायत रहती थी. जिसके बाद परिजन उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर पंहुचे. जहां वरिष्ठ सर्जन डॉ. महेंद्र डामोर और डॉ राजेश रोत ने जांच की. महिला के पूरी जांचे करवाने पर पता चला कि उसके पेट मे अमाशय और छोटी आंत के बीच में बालों का बड़ा गुच्छा (फॉरेन बॉडी) जमा हुआ है. इसी कारण महिला के पाचन शक्ति खत्म हो गई थी और वह खाना बिल्कुल भी नहीं खा -पा रही थी.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में लागू हो सकती है कांग्रेस की 'न्याय योजना'

डॉक्टरों ने जब इसके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि महिला को बाल खाने की आदत थी. वह रोजाना बाल खाती थी. एक तरह से महिला साइको पेशेंट थी. डॉक्टर ने इस बीमारी को ट्राइको बेजोर नाम बताया है. महिला का वजन भी करीब 35 किलो ही रह गया था और 6.8 ही हीमोग्लोबिन था. इस पर सर्जन डॉ. महेंद्र डामोर, डॉ. राजेश रोत, डॉ. दीपिका और एनेस्थेसिया डॉ. सरोज मीणा ने ऑपरेशन कर बालों का गुच्छा निकालने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें. प्रदेश के ये 25 बड़े अफसर कर रहे पोस्टिंग का इंतजार...

शुक्रवार को महिला का करीब एक घंटे तक ऑपरेशन किया गया. फिर अमाशय और छोटी आंत के बीच फंसा करीब 160 सेमी से भी लंबा बालों का गुच्छा निकाला गया. जिसका वजन करीब डेढ़ किलो से भी ज्यादा था. डॉक्टरों ने महिला की हालत अब ठीक बताई है और उसका इलाज जारी है.

Intro:डुंगरपुर। एक महिला के बाल खाने की आदत उसके लिए परेशानी का सबब बन गई। रोजाना खा रही बालो का एक गुच्छा बनकर उसके अमाशय और छोटी आंत में फंस गया। जिससे वह दिनों-दिन कमजोर होती गई और पेट मे बड़ी गांठ हो गई। अब डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरो की एक टीम ने सफल ऑपरेशन कर करीब डेढ़ किलो से ज्यादा बालों का गुच्छा निकाला है।


Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़ा वेजनिया निवासी वंदना उम्र 24 वर्ष के पेट मे दर्द, कमजोरी और बार-बार उल्टियां होने की शिकायत पर परिजन डूंगरपुर अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां वरिष्ठ सर्जन डॉ महेंद्र डामोर, डॉ राजेश रोत ने जांच की। महिला के पूरी जांचे करवाने पर पता चला कि उसके पेट मे अमाशय और छोटी आंत के बीच में बालों का बड़ा गुच्छा (फॉरेन बॉडी) जमा हुआ है। इसी कारण महिला के पाचन शक्ति खत्म हो गई थी और वह खाना बिल्कुल भी नहीं खा पा रही थी।
डॉक्टरों ने जब इसके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि महिला को बाल खाने की आदत थी। वह रोजाना बाल खाती थी। एक तरह से महिला साइको पेशेंट थी। डॉक्टर ने इस बीमारी को ट्राइको बेजोर नाम बताया है। महिला का वजन भी करीब 35 किलो ही रह गया था ओर 6.8 हीमोग्लोबिन ही था।
इस पर सर्जन डॉ महेंद्र डामोर, डॉ राजेश रोत, डॉ दीपिका, एनेस्थेसिया डॉ सरोज मीणा ने ऑपरेशन कर बालो का गुच्छा निकालने का निर्णय लिया। शुक्रवार को महिला का करीब एक घंटे तक ऑपरेशन किया गया और फिर अमाशय व छोटी आंत के बीच फसा करीब 160 सेमी से भी लंबा बालो का गुच्छा निकाला गया। जिसका वजन करीब डेढ़ किलो से भी ज्यादा था। डॉक्टरो ने महिला की तबियत ठीक बताई है और उसका इलाज जारी है।

बाईट- डॉ महेंद्र डामोर, वरिष्ठ सर्जन और प्रवक्ता मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.