डुंगरपुर. एक महिला की बाल खाने की आदत उसके लिए परेशानी का सबब बन गई. उसके रोजाना बाल खाने से अमाशय और छोटी आंत में एक गुच्छा बनकर फंस गया. जिससे वह दिनोंदिन कमजोर होती गई. उसके पेट में बड़ी गांठ हो गई. अब डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की एक टीम ने सफल ऑपरेशन कर करीब डेढ़ किलो से ज्यादा बालों का गुच्छा निकाला है.
जानकारी के अनुसार महिला गड़ा वेजनिया निवासी वंदना की उम्र 24 वर्ष है. जिसके पेट मे दर्द, कमजोरी और बार-बार उल्टियां होने की शिकायत रहती थी. जिसके बाद परिजन उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर पंहुचे. जहां वरिष्ठ सर्जन डॉ. महेंद्र डामोर और डॉ राजेश रोत ने जांच की. महिला के पूरी जांचे करवाने पर पता चला कि उसके पेट मे अमाशय और छोटी आंत के बीच में बालों का बड़ा गुच्छा (फॉरेन बॉडी) जमा हुआ है. इसी कारण महिला के पाचन शक्ति खत्म हो गई थी और वह खाना बिल्कुल भी नहीं खा -पा रही थी.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में लागू हो सकती है कांग्रेस की 'न्याय योजना'
डॉक्टरों ने जब इसके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि महिला को बाल खाने की आदत थी. वह रोजाना बाल खाती थी. एक तरह से महिला साइको पेशेंट थी. डॉक्टर ने इस बीमारी को ट्राइको बेजोर नाम बताया है. महिला का वजन भी करीब 35 किलो ही रह गया था और 6.8 ही हीमोग्लोबिन था. इस पर सर्जन डॉ. महेंद्र डामोर, डॉ. राजेश रोत, डॉ. दीपिका और एनेस्थेसिया डॉ. सरोज मीणा ने ऑपरेशन कर बालों का गुच्छा निकालने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें. प्रदेश के ये 25 बड़े अफसर कर रहे पोस्टिंग का इंतजार...
शुक्रवार को महिला का करीब एक घंटे तक ऑपरेशन किया गया. फिर अमाशय और छोटी आंत के बीच फंसा करीब 160 सेमी से भी लंबा बालों का गुच्छा निकाला गया. जिसका वजन करीब डेढ़ किलो से भी ज्यादा था. डॉक्टरों ने महिला की हालत अब ठीक बताई है और उसका इलाज जारी है.