डूंगरपुर. पुलिस अधीक्षक जय यादव ने गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के मकसद से पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया था. जिसने शनिवार को धंबोला थाना क्षेत्र के पीठ कस्बे में दो ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे हुए रसोई गैस सिलेंडर जब्त किए हैं. जिसके बाद पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, डीएसटी को सूचना मिल रही थी कि, धंबोला थाना क्षेत्र के पीठ कस्बे में बड़े पैमाने पर रसोई गैस सिलेंडर का भंडारण कर रिफिलिंग और कालाबाजारी की जा रही है. इस पर डीएसटी की टीम ने पीठ निवासी श्रीकांत जैन के घर पर दबिश दी तो, मौके पर 106 रसोई गैस सिलेंडर मिले, जिसमे से 21 भरे हुए थे.
वही, कस्बे के ही अनिल जैन के मकान पर भी दबिश दी गई तो, वहां पर भी 87 गैस सिलेंडर मिले है, जिसमे से 2 भरे हुए थे. दोनों ही जगह पर सिलेंडर रिफीलिंग के उपकरण भी बरामद किए गए हैं, जिनसे सिलेंडर की रिफिलिंग की जाती है. इसके बाद डीएसटी की सूचना पर धंबोला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं, रसद विभाग को सूचना दे दी गई है, जिस पर आगे की कार्रवाई रसद विभाग की ओर से की जाएगी. रसद विभाग अब दोनों ही मामलों में ये जांच करेगा कि, इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पास सिलेंडर कहां से आए.
पढ़ेंः हॉर्स ट्रेडिंग का खतराः दिल्ली-जयपुर हाईवे पर SOG की टीम ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
बता दें कि, जिले में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण का कारोबार बड़े स्तर पर फैला हुआ है. पिछले महीनों में डूंगरपुर शहर में भी अवैध गैस सिलेंडर भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. जिसमें एक कैटरर्स के गोदाम से भारी मात्रा में भरे हुए और खाली गैस सिलेंडर बरामद किए गए थे.