डूंगरपुर. देशभर में फैली कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से बॉर्डर सील कर दिए गए है तो राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर पुलिस की ओर से सख्त पहरा दिया जा रहा है. बॉर्डर के हालातों का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर और एसपी गुरुवार को बॉर्डर पर पंहुचे और अधिकारियों को निर्देश दिए.
कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एसपी सुधीर जोशी ने गुरुवार को गुजरात बॉर्डर रतनपुर का दौरा किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने बॉर्डर पर स्थापित कोरोना जांच चेकपोस्ट का निरीक्षण कर कार्मिकों से आवागमन संबंधी जानकारी ली.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने यात्रियों की ओर से प्रवेश के समय भरवाए जा रहे फार्म और उस जानकारी को आगे की कार्रवाई के लिए भेजने संबंधी जांच की. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुरेश कुमार ने पुलिसकर्मियों ओर कार्मिकों से कहा कि बॉर्डर पर 24 घंटे गुजरात, महाराष्ट्र से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाए.
इस दौरान RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वाले यात्रियों को प्रवेश दिया जाए. वहीं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उनसे तय फॉर्मेट्स में जानकारी भरवाकर प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए ताकि गंतव्य तक पहुंचने पर उन्हें होम आइसोलेट किया जा सके. एसपी सुधीर जोशी ने बिछीवाड़ा थानाधिकारी रिजवान को निर्देश दिए कि कोविड प्रोटोकॉल अनुसार क्षमता की 50 प्रतिशत से अधिक सवारियां होने पर वाहन जब्त करने के निर्देश दिए.