डूंगरपुर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार देर रात को आई 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3 पुलिसकर्मी तो एक पुलिस लाइन का नाई और एक नाई का करीबी रिश्तेदार शामिल है. बताया जाता है कि पॉजिटिव आये सभी पुलिसकर्मी और नाई दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव आये कोविड 19 अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी के संपर्क में आये थे और इसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था.
कोरोना पॉजिटिव आये पुलिसकर्मियों में से एक जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के बंगले पर तैनात था तो वहीं दूसरा जिला कलेक्ट्रेट गेट पर ही गार्ड लगा था. इसके अलावा एक पुलिसकर्मी जिले के चितरी थाने में तैनात था. वहीं पुलिस लाइन का नाई भी कोरोना पॉजिटिव आया है, जो लाइन में पुलिसकर्मियों के बाल काटने का काम करता था. नाई ने पिछले दिनों ही कोविड- 19 अस्पताल में तैनात पुलिस जवान के भी बाल काटे थे और वहीं से संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा नाई का साला कोरोना पॉजिटिव आया है.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर में कोरोना विस्फोट, 28 नए कोरोना मरीज आए सामने
इसके बाद पुलिस महकमे के साथ ही जिला प्रशासन में भी खलबली मची है. कोरोना पॉजिटिव आया एसपी बंगले के गार्ड, कलेक्ट्रेट का गार्ड, चितरी थाने का पुलिसकर्मी व नाई कई लोगों व पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने की सूचना है. खासकर गार्ड के एसपी ऑफिस व बंगले पर भी संपर्क में आने की संभावना है तो वहीं नाई ने कितने ही पुलिसकर्मियों के बाल काटे होंगे. ऐसे में पुलिस महकमा उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने में जुटा है, ताकि उनको क्वॉरेंटाइन किया जा सके और संक्रमण फैलने का खतरा न रहे.