डूंगरपुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण जांच लैबोरेट्री का उद्घाटन किया गया. जिला कलेक्टर कानाराम, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल, अधीक्षक डॉ. महेश पुकार, डॉ. प्रशांत हिसालकर, प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर मौजूदगी में लैब की शुरुआत की गई.
जिला कलेक्टर ने कोरोना जांच के लिए तैयार लैब और मशीनों का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ. प्रभाष भावसार ने कोरोना जांच की प्रक्रिया के बारे में कलेक्टर को जानकारी दी. डॉ. भावसार ने बताया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना जांच को लेकर 3 आरटी पीसीआर मशीनें हैं. एक मशीन में एक बार में 96 जांचें हो सकती हैं. एक दिन में इन मशीनों से अधिकतम एक हजार जांचें हो सकेंगी.
पढ़ें- परिवहन मंत्री ने की प्रदेश के सभी आरटीओ अधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
डॉ. भावसार ने बताया कि अभी कोरोना जांच को लेकर दो शिफ्ट में सैंपल जांच होंगे. एक जांच दोपहर 12 बजे तो दूसरी शाम 6 बजे होगी, जिनकी रिपोर्ट शाम 5 और रात 10 बजे तक आएगी. जिला कलेक्टर ने बताया कि डूंगरपुर में कोरोना जांच की सुविधा बहुत बड़ी उपलब्धि है और इससे स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा.
पढ़ें- जयपुर से पटना के लिए रात 10 बजे चलेगी स्पेशल ट्रेन, 1200 मजदूरों की घर वापसी
बता दें कि डूंगरपुर में कोरोना जांच को लेकर अब तक सैंपल उदयपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे जाते थे, जिस कारण सैंपल रिपोर्ट आने में एक या दो दिन तक लग जाते थे. अब एक ही दिन में सैंपल रिपोर्ट आ जाएगी. ऐसे में नेगेटिव रिपोर्ट वाले मरीज वापस घर जा सकेंगे. वहीं पॉजिटिव वाले मरीजों का तुरंत इलाज शुरू किया जा सकेगा.