डूंगरपुर. कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए सरकार की ओर से कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में डूंगरपुर नगर परिषद ने सोमवार को अनूठा नवाचार किया है. जहां लोगों को संक्रमण से बचाव का संदेश देने के लिए गुजराती गरबा का आयोजन किया गया है. जिसके माध्यम से बालिकाओं द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों और नुक्कड़ पर जाकर गरबा खेलते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
दरअसल, कोरोना जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन के अभियान के तहत डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से तहसील चौराहे से गरबा कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसमें श्रीकृष्णा ग्रुप की 20 से ज्यादा बालिकाओं ने कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता का संदेश देने वाले गीतों पर गरबा खेला. इस दौरान बालिकाओं की गुजराती वेशभूषा आकर्षण का केंद्र रही. इसके साथ ही उनके मुंह पर मास्क लगे हुए थे.
यह भी पढ़ें : COVID-19 : प्रदेश में 99 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 20 हजार के पार, 459 की अबतक मौत
बता दें कि बालिकाएं कोरोना जागरूकता रथ के साथ ही कलेक्ट्रेट, अस्पताल रोड, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड सहित शहर के प्रमुख चौराहों, नुक्कड़ और मार्ग पर गरबा खेल कर लोगों को जागरूकता का संदेश दे रही हैं. डांस ग्रुप में शामिल जिज्ञासा ने बताया कि डूंगरपुर में गुजराती गरबा का बहुत क्रेज है, इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी गुजराती गरबा की थीम पर कार्यक्रम तय किया गया. जिससे लोगों को मुंह पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि लोग खुद और परिवार का कोरोना से बचाव कर सकें.