डूंगरपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिये हैं और डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट से 3 बार के सांसद रह चुके ताराचंद भगोरा पर ही विश्वास जताया है. ईटीवी भारत ने पहले ही भगोरा को कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाने की संभानाए बता दी थीं और उसी पर कांग्रेस ने मुहर भी लगाई है.
दरअसल, डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के ताराचंद भगोरा एक बड़ा चेहरा हैं. इस सीट को लेकर कांग्रेस में चली आ रही बारी-बारी की परंपरा के तहत ताराचंद भगोरा को इससे पहले तीन बार टिकट मिले और तीनों ही बार जीत दर्ज की. इसलिए कांग्रेस ने इस बार भी भगोरा पर ही विश्वास जताया है. भगोरा का टिकट फाइनल होते ही कांग्रेसजनों में खुशी की लहर है.
वहीं, उनके दिल्ली से लौटने पर स्वागत को लेकर भी तैयारी में जुट गए हैं. भगोरा टिकट को लेकर पहले से ही आश्वस्त भी नजर आ रहे थे और आखिर में कांग्रेस की इस सूची में उनके नाम की ही घोषणा की गई. भगोरा ने जीत की रणनीति के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें 36 कौम का विश्वास हासिल है और भाजपा सरकार की नाकामियों से जनता परेशान हो गई है. इसलिए इस बार भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी.
डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट को लेकर उन्होंने कहा कि इस सीट पर कांग्रेस की जीत पक्की है. और कांग्रेस का हर पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता और लोग उनके साथ हैं. भगोरा ने प्राथमिकता के सवाल पर कहा कि वागड़ के विकास के लिए पहले भी कोई कमी नहीं छोड़ी थी और इस बार विकास के कामों को और आगे बढ़ाया जाएगा. भाजपा सरकार ने वागड़ की विकास की रेल को रोकने का काम किया है. लेकिन, डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल लाइन के काम को एक बार फिर शुरू करवाया जाएगा. इसके अलावा रतलाम, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, स्वरूपगंज हाइवे के काम को भी तेजी से पूरा करवाया जाएगा.
बता दें, भगोरा कांग्रेस के टिकट पर पहली बार 1996 में लोकसभा चुनाव लड़े ओर जीतकर सांसद बने. दूसरी बार 1999 में फिर टिकट मिला और कांग्रेस की उम्मीदों पर खरा उतरे. वहीं, 2009 में भगोरा एक बार फिर मैदान में खड़े हुए और उस समय 3 बार जीत दर्ज की. यह चौथा मौका है जब कांग्रेस ने भगोरा पर विश्वास जताया है.
मोतली मोड़ पर हुआ भव्य स्वागत
कांग्रेस से ताराचंद भगोरा का टिकट फाइनल होने के बाद शुक्रवार शाम को वे दिल्ली से डूंगरपुर लौटे तो यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. उदयपुर जिले की सीमा पर मोतली मोड़ पर उनके पंहुचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया. ढोल-कुंडी की थाप पर खूब नाचे. हमारा नेता कैसा हो ताराचंद भगोरा जैसा हो के नारे भी लगाए. इसके बाद वाहनों के काफिले के साथ डूंगरपूर पार्टी कार्यालय पंहुचे यहां भी उनके स्वागत में भारी भीड़ खड़ी थी.