डूंगरपुर. पंचायतीराज चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान होते ही कांग्रेस की ओर से सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया गया. साथ ही कहा कि एकजुट रहोगे तो कांग्रेस को जीत मिलेगी नहीं तो लड़ाई-झगड़े में कांग्रेस की हार भी पक्की है.
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने की. पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, विधायक गणेश घोघरा सहित कांग्रेस के प्रधान, सरपंच ओर कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में भगोरा ने कहा कि पंचायतीराज चुनावों में एकजुटता दिखानी है और कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए काम करना है. जिससे गांव और सरकार की कड़ी जुड़ सकेगी.
विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में कई बार हालात विकट होंगे. जब कांग्रेस के ही समर्थक कई कार्यकर्ता सरपंच पद के लिए खड़े होंगे. ऐसी स्थिति में हमे मिलजुलकर कार्यकर्ताओं से समझाइश करनी होगी. इसके बाद केवल एक ही कांग्रेस समर्थित सरपंच पद के लिए खड़ा हो ऐसे प्रयास करना होंगे. जिससे कि कांग्रेस की जीत निश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि एकजुटता ही कांग्रेस की जीत का मंत्र और अगर बिखराव हुआ तो कांग्रेस की हार भी होगी.
पढ़ें: हाल-ए-2019: सियासी रस्साकशी, शह-मात का खूब चला खेल
जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने कहा की कांग्रेस को एकजुट होकर पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए काम करने की सीख दी. साथ हि कहा कि सरपंच के चुनाव के बाद ही आगे जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव भी होंगे. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना है.