डूंगरपुर. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पंचायत चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस पार्टी ने अपने अग्रिम संगठन राजीव गांधी ब्रिगेड के जरिए हर ग्राम पंचायत तक पहुंच कर लोगों से जुड़ने का अभियान शुरू किया है.
पढ़ें- चूरू : एक्शन में एसीबी, अधीक्षण अभियंता का निजी सहायक 3 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
बुधवार को डूंगरपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माड़ा से अभियान का आगाज हुआ. पंचायत भवन में आयोजित शुभारंभ समारोह में डूंगरपुर प्रधान लक्ष्मण कोटेड, तहसीलदार, कांग्रेस राजीव गांधी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मनोज लबाना और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने शिरकत की.
समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान लक्ष्मण कोटेड ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने आमजन के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं. लेकिन आज भी कई पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में राजीव गांधी ब्रिगेड ने हर ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर वंचित लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है.
शिविर में चिंहित लोगों को प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. प्रधान कोटेड ने कहा कि इन शिविरों से आने वाले पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस को फायदा होगा.