डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी गांव में ससुराल में दामाद का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक की पत्नी, ससुर और साले के खिलाफ हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का मामला दर्ज करवाया है, जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को हीरालाल निवासी गुमानपुरा जिला उदयपुर का शव डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी गांव में उसके ससुराल के सामने एक नीम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ मिला था. इसके बाद देर शाम को मृतक के परिजन मौके पर पंहुचे ओर शव को फंदे से नीचे उतारा गया. वहीं मृतक के परिजनों ने हीरालाल की हत्या के आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए जांच की मांग रखी.
पढ़ें- घोर लापरवाही! अस्पताल परिसर में भ्रूण को लेकर घूमता रहा श्वान, बुरी तरह से नोचा
पुलिस ने मामले में मृतक के भाई राजाराम की रिपोर्ट पर मृतक की पत्नी प्रज्ञा उर्फ प्रियंका, ससुर मणीलाल और साला नरेश के खिलाफ हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का मामला दर्ज करवाया है. इस पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच सीआई की ओर से की जाएगी. वहीं शनिवार को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बता दें कि मृतक हीरालाल ने प्रज्ञा उर्फ प्रियंका के साथ नाता विवाह किया था.