डूंगरपुर. जिले में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों ने टीएसपी क्षेत्र के विस्तार के साथ वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 की सीटों के आवंटन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रभारी मंत्री और टीएडी मंत्री को ज्ञापन सौंपा.
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 के अभ्यर्थियो कहना है कि सरकार ने 6 अप्रैल 2018 को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 को विज्ञापन जारी किया था. इसके बाद 19 मई 2018 को सरकार की ओर से डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले पूर्ण और उदयपुर जिले के आंशिक टीएसपी क्षेत्र का विस्तार करते हुए राजसमन्द, पाली, सिरोही और चित्तौड़गढ़ जिले के क्षेत्रों को भी टीएसपी क्षेत्र में शामिल किया गया है, लेकिन सरकार की ओर से टीएसपी क्षेत्र के विस्तार के साथ भर्ती की सीटों को नहीं बढाया गया.
पढ़ें- डूंगरपुर: उपलब्धियां गिना रहे प्रभारी मंत्री के पास खुद की अधूरी योजनाओं के जवाब नहीं
अभ्यर्थियों का कहना कि राज्य सरकार ने टीएसपी क्षेत्र के विस्तार के बाद कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2018 में सीटों को बढ़ाया, लेकिन वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 में सीटों को नहीं बढाया गया. ऐसे में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 के अभ्यर्थियो ने सरकार से कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2018 की तरह ही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 में भी सीटे बढ़ाने की मांग सरकार से की है, जिससे यहां के कई अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा. अभ्यर्थियों ने सीटे नहीं बढ़ाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.