डूंगरपुर. सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी सोमवार को एकत्रित हुए. इसके बाद अभ्यर्थियों ने अनारक्षित पदों को एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग को अनुचित ठहराया है. इस संबंध में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने सागवाड़ा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षक भर्ती 2018 के तहत टीएसपी क्षेत्र के अनारक्षित 1167 पद रिक्त रह गए थे और एसटी वर्ग के अभ्यर्थी उन पदों को एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग कर रहे हैं और ये अनुचित है.
पढ़ें: शिक्षक भर्ती को लेकर कटारा का CM को लिखा पत्र Viral, सांसद ने वीडयो जारी कर दिया स्पष्टीकरण
अभ्यर्थियों ने कहा कि हाईकोर्ट की डबल बेंच ने अनारक्षित इन रिक्त पदों को सामान्य वर्ग से ही भरने का फैसला दिया है. ऐसे में यदि राज्य सरकार हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में इन पदों को आरक्षित एसटी वर्ग के अभ्यर्थियो से भरती है तो ये टीएसपी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के साथ कुठाराघात होगा. ऐसे में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री से रिक्त अनारक्षित 1167 पदों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की की मांग की है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने मांगे पूरी नहीं होंगे पर पूरे क्षेत्र में आंदोलन की चेतावनी दी है.