डूंगरपुर. जिले में निकाय चुनाव के लिए होने वाले नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों का जमावड़ा लगा रहा. भाजपा, कांग्रेस के अलावा बीटीपी समर्थित कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन पेश किया है.
डूंगरपुर नगर परिषद व सागवाड़ा नगर पालिका के कुल 75 वार्डों के लिए 315 नामांकन दाखिल हुए. डूंगरपुर नगर परिषद व सागवाड़ा नगर पालिका चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह से ही रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर नामांकन दाखिल करने वालों का मेला लगा रहा. डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डों के लिए भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीयों के 177 नामांकन पेश किए गए. दोपहर 3 बजे तक नामांकन पेश करने के आखरी समय पर उम्मीदवारों की नामांकन देने के लिए भीड़ लगी रही. वहीं सागवाड़ा नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए 158 नामांकन दाखिल हुए हैं.
![Nomination for Body Election, Bodies Election in Dungarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10252935_599_10252935_1610712026268.png)
पढ़ें- निकाय चुनाव: नागौर में भाजपा ने 40 प्रत्याशियों की जारी की सूची, कांग्रेस की सूची का इंतजार
इधर, नामांकन के अंतिम दिन डूंगरपुर नगर परिषद में टिकट वितरण को लेकर भाजपा में बवाल भी देखने को मिला. टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर बवाल मचाया. वहीं प्रभारी ताराचंद जैन तथा जिनेन्द्र शास्त्री के खिलाफ नारे लगाए गए. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रभारी ने पैसे लेकर टिकट बेचे हैं और पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया है. कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जिलाध्यक्ष को सामूहिक इस्तीफे देने की बात भी कही.