डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने और नंबर प्लेट बदलकर बाइक बेच देने वाले गिरोह का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की 3 बाइक भी जब्त की हैं.
बिछीवाड़ा थाना अधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के दो डूंगरा निवासी विशाल पारगी और महेंद्र गमेती की गतिविधियां संदिग्ध होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिस पर पुलिस ने दोनों पर नजर रखना शुरू किया. इस दौरान पुलिस की जानकारी में आया कि दोनों आरोपी गुजरात मजदूरी के लिए जाते हैं और वहां पर कुछ दिन रहने के बाद बाइक चोरी कर वापस गांव चले आते हैं.
वहीं बाइक कुछ दिन चलाने के बाद सस्ते दामों पर बेच कर चले जाते हैं. शक होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने गुजरात से बाइक चोरी करने की बात कबूल कर ली. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- जोधपुर में बीएसएफ का ट्रक पलटा, 6 जवान घायल
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक भी जब्त की है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बाइक चोरी के बाद नंबर प्लेट बदल देते थे ताकि किसी को शक ना हो. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बालिकाओं को किट प्रदान किए
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बाल विकास महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बालिकाओं को किट प्रदान किए गए. बालिकाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव, डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी दिनेश खोडनिया, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, एडीएम कृष्णपालसिंह चौहान, समाजसेवी असरार अहमद मौजूद रहे.