ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बदहाल एनीकटों की सुधरेगी दशा, 86.15 लाख रुपए का मिला बजट - सिंचाई विभाग

डूंगरपुर में राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत बदहाल 10 एनिकटों की दशा अब सुधरेगी. इसके लिए सिंचाई विभाग को एनिकटों के सुदृढ़ीकरण के लिए 86 लाख 15 हजार रुपए का बजट मिला है.

strengthening of anicuts in dungarpur, budget
डूंगरपुर में बदहाल एनीकटों की सुधरेगी दशा
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:47 PM IST

डूंगरपुर. जिले में राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत बदहाल 10 एनिकटों की दशा अब सुधरेगी. इसके लिए सिंचाई विभाग को एनिकटों के सुदृढ़ीकरण के लिए 86 लाख 15 हजार रुपए का बजट मिला है. एनिकटों की मरम्मत के चलते भूमिगत जल स्तर बढ़ने के साथ ही आसपास के किसानों फायदा मिलेगा. डूंगरपुर जिले में सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाले कई एनिकट की हालत खराब है. लंबे समय से इन एनिकट की मरम्मत नहीं होने से जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं.

डूंगरपुर में बदहाल एनीकटों की सुधरेगी दशा

इन एनिकट के सुदृढ़ीकरण को लेकर सिंचाई विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था और उनकी स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा था. इस पर अब सरकार की ओर से बजट भी मिल गया है. डूंगरपुर सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता गोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में कई वर्षों से एनिकट के सुधार और संरक्षण के लिए कोई बजट नहीं आ रहा था, जिससे कई एनिकट जर्जर और खस्ताहाल होते जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- नागौर में हथियारों से लैस बदमाशों ने लूटा Bank, बैंककर्मियों को बंधक बनाया, जिले भर में नाकाबंदी

ऐसे में इन एनिकट के सुधार के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे. सरकार ने बदहाल 10 एनिकटों की मरम्मत के लिए 86 लाख 15 हजार रुपए का बजट जारी किया है. गोविंद सिंह ने बताया कि इन 10 एनिकटों की टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और 20 दिसम्बर के बाद इन सभी कार्यों के कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया की अब जल्द ही एनिकटों का काम शुरू होगा.

डूंगरपुर. जिले में राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत बदहाल 10 एनिकटों की दशा अब सुधरेगी. इसके लिए सिंचाई विभाग को एनिकटों के सुदृढ़ीकरण के लिए 86 लाख 15 हजार रुपए का बजट मिला है. एनिकटों की मरम्मत के चलते भूमिगत जल स्तर बढ़ने के साथ ही आसपास के किसानों फायदा मिलेगा. डूंगरपुर जिले में सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाले कई एनिकट की हालत खराब है. लंबे समय से इन एनिकट की मरम्मत नहीं होने से जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं.

डूंगरपुर में बदहाल एनीकटों की सुधरेगी दशा

इन एनिकट के सुदृढ़ीकरण को लेकर सिंचाई विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था और उनकी स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा था. इस पर अब सरकार की ओर से बजट भी मिल गया है. डूंगरपुर सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता गोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में कई वर्षों से एनिकट के सुधार और संरक्षण के लिए कोई बजट नहीं आ रहा था, जिससे कई एनिकट जर्जर और खस्ताहाल होते जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- नागौर में हथियारों से लैस बदमाशों ने लूटा Bank, बैंककर्मियों को बंधक बनाया, जिले भर में नाकाबंदी

ऐसे में इन एनिकट के सुधार के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे. सरकार ने बदहाल 10 एनिकटों की मरम्मत के लिए 86 लाख 15 हजार रुपए का बजट जारी किया है. गोविंद सिंह ने बताया कि इन 10 एनिकटों की टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और 20 दिसम्बर के बाद इन सभी कार्यों के कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया की अब जल्द ही एनिकटों का काम शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.