ETV Bharat / state

डूंगरपुर: उपसभापति पद को लेकर भाजपा में 2 फाड़, बागी डायालाल ने भी भरा फार्म - उपसभापति पद को लेकर भाजपा में 2 फाड़

नगर परिषद डूंगरपुर में उपसभापति पद को लेकर बगावत शुरू हो चुकी है. उपसभापति के टिकिट वितरण से नाराज भाजपा के ही एक पार्षद ने बगावती रुख दिखाते हुए निर्दलीय नामांकन भरा है. वहीं, बीटीपी समर्थित एक निर्दलीय ने भी नामांकन पेश किया है. नगर परिषद में उपसभापति पद के लिए कुल 3 नामांकन आये है.

BJP two tears in dungarpur, dungarpur news
उपसभापति पद को लेकर भाजपा में 2 फाड़...
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 7:32 PM IST

डूंगरपुर. नगर परिषद डूंगरपुर में उपसभापति पद को लेकर नामांकन के दौरान बगावत खुलकर सामने आ गई. भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी सुदर्शन जैन ने जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, प्रभारी ताराचंद जैन व संगठन प्रभारी जिनेंद्र शास्त्री की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ नामांकन पेश किया. इसके कुछ समय बाद ही भाजपा से वार्ड 2 से पार्षद चुने गए डायालाल पाटीदार भी नामांकन के लिए पंहुचे. उनके साथ भाजपा से बागी चुनाव जीते शार्दूलसिंह राठौड़ थे.

डूंगरपुर में उपसभापति पद को लेकर भाजपा में 2 फाड़ होने मचा हड़कंप...

भाजपा से ही बागी डायालाल पाटीदार के नामांकन को देखकर भाजपा में खलबली मच गई. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य नेताओं ने डायालाल से समझाइश के भी प्रयास किये, लेकिन उन्होंने खुलकर कहा कि उपसभापति पद को लेकर भाजपा ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, वे उसके खिलाफ है. बगावत के बीच डायालाल ने अपना फार्म भरा ओर इसके बाद वे चले गए.

पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: निकाय चुनाव के परिणामों ने बढ़ाई टेंशन, कांग्रेस-भाजपा के सामने निर्दलीय बन सकते हैं चुनौती

वहीं, बीटीपी समर्थित निर्दलीय के रूप में वार्ड 10 के पार्षद दिलावर ने भी नामांकन पेश किया है. वहीं, कांग्रेस से उपसभापति पद के लिए किसी ने नामांकन नहीं भरा है. डूंगरपुर नगर परिषद में उपसभापति पद के लिए कुल 3 नामांकन आये है. हालांकि, दोपहर 2 बजे नामांकन वापसी का समय है. ऐसे में भाजपा नेता बागी मैदान में उतरे डायालाल से समझाइश के प्रयास कर रहे है. लेकिन, इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

डूंगरपुर. नगर परिषद डूंगरपुर में उपसभापति पद को लेकर नामांकन के दौरान बगावत खुलकर सामने आ गई. भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी सुदर्शन जैन ने जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, प्रभारी ताराचंद जैन व संगठन प्रभारी जिनेंद्र शास्त्री की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ नामांकन पेश किया. इसके कुछ समय बाद ही भाजपा से वार्ड 2 से पार्षद चुने गए डायालाल पाटीदार भी नामांकन के लिए पंहुचे. उनके साथ भाजपा से बागी चुनाव जीते शार्दूलसिंह राठौड़ थे.

डूंगरपुर में उपसभापति पद को लेकर भाजपा में 2 फाड़ होने मचा हड़कंप...

भाजपा से ही बागी डायालाल पाटीदार के नामांकन को देखकर भाजपा में खलबली मच गई. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य नेताओं ने डायालाल से समझाइश के भी प्रयास किये, लेकिन उन्होंने खुलकर कहा कि उपसभापति पद को लेकर भाजपा ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, वे उसके खिलाफ है. बगावत के बीच डायालाल ने अपना फार्म भरा ओर इसके बाद वे चले गए.

पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: निकाय चुनाव के परिणामों ने बढ़ाई टेंशन, कांग्रेस-भाजपा के सामने निर्दलीय बन सकते हैं चुनौती

वहीं, बीटीपी समर्थित निर्दलीय के रूप में वार्ड 10 के पार्षद दिलावर ने भी नामांकन पेश किया है. वहीं, कांग्रेस से उपसभापति पद के लिए किसी ने नामांकन नहीं भरा है. डूंगरपुर नगर परिषद में उपसभापति पद के लिए कुल 3 नामांकन आये है. हालांकि, दोपहर 2 बजे नामांकन वापसी का समय है. ऐसे में भाजपा नेता बागी मैदान में उतरे डायालाल से समझाइश के प्रयास कर रहे है. लेकिन, इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.