डूंगरपुर. जिला परिषद चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय ट्राइबल पार्टी को सत्ता से दूर करने भाजपा और कांग्रेस का ऐतिहासिक गठबंधन कामयाब रहा. 13 सीटों वाली बीटीपी को मात देकर 8 सीटों वाली भाजपा की सूर्या अहारी कांग्रेस के 6 मतों के सहयोग से जिला प्रमुख निर्वाचित हुई है. जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जब राजनीति में सबसे धुर-विरोधी भाजपा व कांग्रेस ने हाथ मिलाया और जिला प्रमुख बनाया है. डूंगरपुर जिला प्रमुख पद पर लगातार दूसरी बार भाजपा ने कब्जा जमा लिया है.
भाजपा की सूर्या अहारी ने बीटीपी समर्थित पार्वती को 1 वोट से हराया. सूर्या को 14 वोट मिले, जबकि बीटीपी समर्थित पार्वती को 13 वोट मिले. जीत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला और उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह चौहान ने सूर्या अहारी को जिला प्रमुख ओढ़ का निर्वाचन पत्र सौंपा और पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद भाजपा में जश्न का माहौल है.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: रोमांचक बना बाड़मेर जिला प्रमुख का चुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों क्रॉस वोटिंग के भरोसे
जीत के बाद सूर्या अहारी ने सभी का आभार जताया और कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पंहुचाकर इसका लाभ दिलाया जाएगा. डूंगरपुर जिले में जिला प्रमुख पद को लेकर सुबह से ही कयास लगने शुरू हो गए थे. भाजपा व कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरें आने लगी थी. इसके बाद नामांकन के दौरान इन कयासों की पुष्टि हो गई, जब भाजपा की सूर्या अहारी ने निर्दलीय के रूप में जिला प्रमुख के लिए नामांकन दाखिल किया. जबकि कांग्रेस से कोई उम्मीदवार नहीं आया. बता दें कि ईटीवी भारत ने मतदान से पहले ही बता दिया था कि कांग्रेस के सहयोग से भाजपा की निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली सूर्या जिला प्रमुख बनेगी और ईटीवी भारत के इसी दावे की पुष्टि हुई.