डूंगरपुर. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सहप्रभारी एवं सांसद विजया राहटकर अपने 2 दिवसीय दौरे पर रविवार को डूंगरपुर पहुंचीं. डूंगरपुर भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या सहित कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद विजया राहटकर ने पार्टी कार्यालय में केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. वहीं, प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सह प्रभारी विजया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने 9 साल के कार्यकाल में युवा, बुजुर्ग, महिला, किसान सहित हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाईं, जिनका लाभ हर देश के सभी लोगों को मिल रहा है. विजया ने भाजपा के संपर्क से समर्पण अभियान की जानकारी देते हुए 21 जून से 1 माह तक चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी बताया.
पढ़ें : वल्लभनगर में भाजपा का अनूठा प्रयोग, वरिष्ठ मातृशक्ति को निःशुल्क तीर्थ यात्रा
उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साढ़े 4 साल में राजस्थान महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, बेरोजगारी और महंगाई जैसी घटनाओं में अव्वल स्थान पर रहा है. वहीं, बार-बार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने से शिक्षित युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो गया है.
राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों पर भी निशाना साधा. विजया ने कहा कि लोगों को भरी गर्मी में शिविरों में बुलाकर बिना वजह परेशान किया जा रहा है, जबकि सरकार के पास हर परिवार का डाटा मौजूद है. उनके खातों में राशि डालकर उन्हें बिना परेशान किए राहत दी जा सकती है.