डूंगरपुर. बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर सोमवार को सुबह से ही हलचल तेज रही. जिले के बार एसोसिएशन चुनावों का परिणाम घोषित कर दिया गया है. हितेंद्र पटेल ने 37 वोट से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. वहीं सुबह 10 से दोपहर 2.30 बजे तक मतदान हुआ.
बता दें कि एसोसिएशन में कुल 175 मतदाता अधिवक्ता है, जिसमें से 173 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान होने के बाद दोपहर 3 बजे से चुनाव अधिकारी मनीष पटेल, प्रकाशचंद्र परमार और सईद जमान पठान की मौजूदगी में मतगणना शुरू की गई.
पढ़ेंः जनसुनवाई को लेकर बोले मंत्री भाटी, कहा- जल्द ही जिलों में भी जनसुनवाई करेंगे प्रभारी मंत्री
करीब 1 घंटे तक मतगणना चली और इसके बाद परिणाम घोषित कर दिए गए. चुनाव अधिकारी मनीष पटेल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमे से सुरेश गांधी को 68 और हितेंद्र पटेल को 105 वोट मिले. इस तरह हितेंद्र पटेल ने 37 वोट से जीत दर्ज की.
इसके अलावा सचिव पद के लिए काफी घमासान रहा. सचिव के लिए 2 उम्मीदवार थे, जिसमें से पुष्कर चौबीसा को 87 वोट और शैलेश भंडारी को 86 वोट मिले. इस तरह पुष्कर चौबीसा ने 1 वोट से जीत दर्ज की.
इसके बाद बार के वकीलों ने फूल-माला पहनाकर विजयी उम्मीदवारों का अभिनंदन किया. साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की गई. जीत के बाद अध्यक्ष हितेंद्र पटेल ने कहा कि बार के वकीलों की जो भी समस्याएं है उन्हें पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाएगा.