आसपुर (डूंगरपुर). ग्राम पंचायत परिसर में रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामजी चंदेल व थानाधिकारी रिजवान खान के आतिथ्य में सिएलजी व जनसहभागिता की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सदस्यों ने आसपुर कस्बे में ट्राफिक व्यवस्था, पावर बाइक तेज गति से चलाने व स्टंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. जिस पर ट्रेफिक व्यवस्था के लिए थाने से दो जवान को तैनात करने और स्टंट करने वाले कि पावर बाइक जब्त करने का आश्वासन दिया.
पढ़ें: पाक से लौटा धर्माराम, मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सुषमा स्वराज को याद कर दिया श्रेय
प्रकाश नागदा ने जैन श्वेतांबर व दिगम्बर जैन मंदिर में हुई चोरियो का खुलासा नहीं होने की बात कही. इस पर चंदेल ने पुरानी फाइल को ओपन करने और रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए. अधीक्षक चंदेल ने बच्चा चोर की अफवाह न फैलाने और सोशल मीडिया पर आने वाले फेक न्यूज को वायरल नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात कही. इस अवसर पर अनिल गुप्ता, प्रकाश नागदा, गणेश खटीक, निर्मल जैन, सरपंच लालजी मीणा, प्रवीण कोठारी, रमेश नागदा, मंजूर हुसैन, भगवती डबगर,धूलजी कलाल, नीलेश कलाल आदि उपस्थित थे.