डूंगरपुर. जिला आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए सरकार के आदेशों का विरोध जताया है. महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार की ओर से अनाज और दालें खरीदकर बांटने के आदेशों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने सरकार की ओर से खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं करवाने पर अगले माह से वितरण नहीं करने की चेतावनी भी दी है.
आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जैन के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगें रखी हैं. लक्ष्मी जैन ने बताया कि सरकार ने कोरोना माहामारी में व्यवस्थाएं बदलते हुए पोषाहार वितरण की व्यवस्थाएं अपने स्तर पर करने के निर्देश दिए थे. उसमें एडवांस में राशि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में भेजने के निर्देश दिए थे, लेकिन मई और जून माह की कोई एडवांस राशि अब तक सरकार की ओर से नहीं दी गई है, जबकि कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर पोषाहार खरीदकर उसका वितरण किया है. इसके अलावा सरकार की ओर से जो सड़ा अनाज मिला था, उसी का वितरण भी करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना सरकार की एक साजिश- सचिन पायलट
जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार की ओर से पहले ही उनका मानदेय बहुत कम है, उन्हें एक माह का 7500 रुपए ही मानदेय मिलता है. वह भी सरकार की ओर से समय पर भुगतान नहीं किया जाता है. मई और जून माह के पोषाहार की राशि पहले से बकाया चल रही है और अब सरकार फिर से महिला कार्यकर्ताओं से अनाज और दालें खरीदकर वितरण के आदेश किए हैं, जो कार्यकर्ताओं के साथ कुठाराघात है. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा और बकाया भुगतान की मांग रखी है. वहीं, राशि का भुगतान नहीं होने पर जुलाई माह से पोषाहार वितरण नहीं करने की चेतावनी दी है.