डूंगरपुर. प्राप्त जानकारी के अनुसार आपातकालीन 108 एम्बुलेंस सेवा की एक एम्बुलेंस बुधवार रात को भी रोजाना की तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झोथरी में खड़ी थी. गुरुवार सुबह अचानक एम्बुलेंस में आग लग गई. एम्बुलेंस से आग की लपटें देख लोग दौड़कर पंहुचे. आनन फानन में लोग अपने स्तर से कोशिश से आग बुझाने के कई कोशिशें करने के बावजूद भी सफल नहीं हो पाये. अस्पताल कार्मिक ओर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया.
पढ़े- पूर्वी राजस्थान में छाए घने बादल....अगले तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी
वहीं डूंगरपुर नगर परिषद से भी दमकल मोके पर पंहुची, लेकिन आग इतनी तेज थी कि पूरी एम्बुलेंस जलकर राख हो गई. वहीं एम्बुलेंस कार्मिको ने इसकी सूचना सीएमएचओ ऑफिस ओर 108 इंचार्ज को दी. बताया जा रहा है एम्बुलेंस में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और जांच के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.