डूंगरपुर. बिछीवाड़ा मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे 8 को जोड़ता है. इस सड़क के लंबे समय से जर्जर होने के कारण 2 साल पहले सड़क के नवीनीकरण की स्वीकृति मिली और काम शुरू हुआ, लेकिन बिछीवाड़ा में सड़क के करीब 100 मीटर के टुकड़े पर एक परिवार ने अपना हक जताते हुए विरोध किया. ठेकेदार, पीडब्ल्यूडी और प्रशासन जब भी सड़क बनाने जाते तो हर बार उस परिवार के विरोध के कारण अब तक उस टुकड़े पर सड़क नहीं बन पाई, जबकि सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण वाहनधारी सबसे ज्यादा परेशान थे.
इस बीच एक बार फिर कलेक्टर के निर्देश पर बिछीवाड़ा एसडीएम के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ पीडब्ल्यूडी और राजस्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करते ही एक बार फिर वही परिवार विरोध पर उतर गया. पुलिस और प्रशासन के कार्य में व्यवधान डालते हुए कार्य को रोकने का प्रयास करने लगा तो मौजूद अधिकारियों ने परिवार से समझाइश के प्रयास भी किए, लेकिन परिवार अड़ा रहा तो प्रशासन ने सख्ती से सड़क पर पहले नपती की और इसके बाद लाइनिंग की गई.
पढ़ें- टिड्डी से हुए खराबे का किसानों को 3 दिन में मुआवजा: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी
प्रशासन ने परिवार की ओर से सड़क पर डाले गए पत्थरों को हटवाते हुए पीडब्ल्यूडी को आगे के सड़क निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए. जर्जर सड़क के इस टुकड़े का निर्माण होने से लोगों और वाहनधारियों को राहत मिलेगी.