डूंगरपुर. कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बावजूद इसके कई लोग नियमों के उल्लंघन से भी बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगो के खिलाफ प्रशासन एक्शन में है. सीमलवाड़ा एसडीएम ने लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 2 बसे जब्त कर ली है, तो वहीं एक बस से जुर्माना वसूला है.
जिले के सीमलवाड़ा एसडीएम अनिल जैन कोरोना और लॉकडाउन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन में है. बीती रात सीमलवाड़ा एसडीएम अनिल जैन ने सूरत से डूंगरपूर आ रही दो बसों को झोथरी में जब्त किया है. वहीं सागवाड़ा से सूरत जा रही एक बस के खिलाफ कार्रवाई कर 15 हजार का जुर्माना वसूला है. सीमलवाड़ा एसडीएम अनिल जैन ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से लागू लोकडाउन में सार्वजनिक परिवहन पर रोक है.
इसके बावजूद सुरत से दो बसों ने डूंगरपूर जिले की सीमा में प्रवेश किया. जिस पर झोथरी में उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया गया और धम्बोला थाना पुलिस के सुपुर्द किया. वहीं इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक अन्य कार्रवाई सीमलवाड़ा में की. एक बस सागवाडा से सूरत जा रही थी. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 हजार का जुर्माना वसूला गया. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है. वहीं प्रशासन भी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहा है.