डूंगरपुर. जिले के निठाउवा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या के एक मामले में 20 दिनों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
निठाउवा थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि पिछले महीने 20 फरवरी को देवपुरा गांव में भीमवेला माही केनाल के पास खेमराज मीणा निवासी देवपुरा की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से हत्या का आरोपी दिनेश सदाना मीणा निवासी सोलज फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी छानबीन में दबिश दे रही थी.
पुलिस ने आरोपी ललित के घर, रिश्तेदारों के यहां भी तलाशी ली, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी भेमजी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी दिनेश से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी ललित सहित 2 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और दोनों न्यायिक अभिरक्षा में है. इसी मामले में 5 बाल अपचारियों को भी अधिग्रहित किया गया, जो बाल संप्रेषण ग्रह में है. बता दें कि 20 फरवरी को खेमराज अपने घर की ओर जा रहा था कि धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी.