डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के नारेली गांव में एक महिला ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं महिला की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
पुलिस के अनुसार नारेली गांव निवासी गीता बरंडा अपने घर पर अकेली थी, उसका पति कांतिलाल बरंडा किसी काम से लेहणा गांव गया हुआ था. इस दौरान पीछे से गीता ने अपने ही घर में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर मृतका के देवर ने गीता के शव को घर में लटके देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने घटना की सूचना कांतिलाल को दी.
इधर, घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. मृतका का पति कांतिलाल भी अपने घर पहुंचा, जहां पर परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतारा. वहीं घटना की सूचना पर रामसागडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद मौके पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें- डूंगरपुुर: 4 दिन पहले 3 बेटियों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, मिला तीनों का शव
इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.