डूंगरपुर. जिले की एक कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. बता दें कि छात्रा अपने पति के साथ झाड़-फूंक के चक्कर में एक दुकानदार के पास गई थी. वहीं पर दुकानदार ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर पीड़िता ने पति के साथ धंबोला पुलिस थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दुकानदार की तलाश शुरू कर दी है.
सीआई ब्रजेश कुमार ने बताया कि छात्रा की ओर से सीमलवाड़ा कस्बे के एक दुकानदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. छात्रा एक कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ाई करती है और कई दिनों से बीमार चल रही थी. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की दवाओं से भी राहत नहीं मिली तो छात्रा को एक दुकानदार ने झाड़-फूंक से तबियत ठीक करने का दावा किया और शाम को अपने पास बुलाया. दुकानदार के पास पीड़िता अपने पति के साथ पहुंची. इसके बाद झांसे में लेकर दुकानदार ने कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें- चचेरे भाई ने धोखाधड़ी से जमीन और मकान करवाया अपने नाम...अब पीड़ित परिवार खा रहा दर-दर की ठोकरें
पीड़िता के अनुसार 9 सितंबर को वह कॉलेज गई थी और पति भी उसके साथ था. उसी दौरान उनकी मुलाकात कॉलेज के पास ही एक दुकानदार से हुई. बातों-बातों में ही युवक ने दुकानदार से अपनी पत्नी की तबियत खराब होने की बात बताई. इसके बाद दुकानदार ने शाम को पत्नी के साथ आने को कहा और जब दोनों पहुंचे तो युवक को नींबू लाने बाजार भेज दिया. इसके बाद दुकानदार ने छात्रा से दुष्कर्म किया और किसी से इस वारदात के बारे में नहीं बताने की धमकी भी दी.
वहीं डरी सहमी युवती ने 5 दिन बाद अपने पति को आपबीती सुनाई और फिर दोनों ने धंबोला पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. वहीं मामले की जांच सीमलवाड़ा चौकी प्रभारी शंकरलाल सालवी को सौंपी गई है.