डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र से गुजर रहे NH-48 पर रविवार रात चलते एक ट्रक में अचानक आग लग गई. इससे एक बार हाइवे पर गुजरने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. वहीं चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग से पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया.
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार एक ट्रक मुंबई से केमिकल के ड्रम और अन्य सामान लेकर लुधियाना की ओर जा रहा था. इस दौरान चालक और खलासी बिछीवाड़ा में एक होटल पर खाना खाने के लिए रुके. इसके बाद वापस ट्रक को लेकर रवाना ही हुए थे कि NH-48 पर देर रात को अचानक ट्रक में आग लग गई. ट्रक के पीछे की ओर आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी. इस पर चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए पहले ट्रक को हाइवे के किनारे लगाया. इसके बाद चालक और खलासी ने ट्रक से कूदकर खुद की जान बचाई.
यह भी पढ़ें. चोर को पकड़ने के लिए पुलिस बनी 'आदिवासी', 8 दिन तक जंगलों की खाक छानने के बाद शातिर को दबोचा
इधर, ट्रक में केमिकल होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते ट्रक जलकर खाक हो गया. वहीं ट्रक में लगी आग के कारण हाइवे पर एकतरफा लेन पूरी तरह से बंद हो गया. आग बुझने के बाद भी काफी देर तक हाइवे पर एक तरफ का लेन बंद रहा, जिसे काफी मशक्कत के बाद खोला जा सका. इधर, इस हादसे में गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है.