ETV Bharat / state

डूंगरपुर: रंजिश के चलते दुकान में लगाई आग, दुकानदार और उसके भाई का अपहरण, इलाके में हड़कंप - rajasthan corona case

डूंगरपुर में रविवार को आपसी रंजिश के कारण एक पक्ष के लोगों ने दुकान में आग लगा दी और दुकान मालिक और उसके भाई का अपहरण कर लिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर न्यूज , Shop fire in Dungarpur
डूंगरपुर में आपसी रंजिश के चलते दुकान में लगाई आग
author img

By

Published : May 30, 2021, 4:23 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा गांव में आपसी रंजिश के चलते एक दुकान में आगजनी कर दुकान मालिक और उसके भाई के अपहरण का मामला सामने आया है. इसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है तो वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच में जुटी है.

डूंगरपुर में आपसी रंजिश के चलते दुकान में लगाई आग

धंबोला थाना पुलिस के अनुसार जोरावरपुरा निवासी रतिलाल अहारी और हीरालाल डामोर के बीच पिछले कुछ समय से आपसी रंजिश चली आ रही थी. रविवार को हीरालाल डामोर के पक्ष के लोगों ने रतिलाल के दो पुत्र लालशंकर और भरत के साथ मारपीट की. इसके बाद रतिलाल की दुकान में आग लगा दी, जिससे दुकान जलकर राख हो गई. मौके पर लोग पंहुचते इससे पहले ही हीरालाल के पक्ष के लोग भरत और लालशंकर का अपहरण कर ले गए.

वहीं अपहरणकर्ताओं ने भरत को बीच मार्ग में छोड़ दिया. वहीं लालशंकर को अपने साथ हीरा के घर ले गए. घटना की सूचना पर धंबोला थाना सीआई दलपतसिंह राठौड़ मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. इसके बाद आरोपी के घर से लालशंकर को मुक्त कराया. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल चौहान ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया. वही सूचना पर जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, तब तक दुकान में सब कुछ स्वाहा हो गया था. इसके घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.

पढ़ें- चेन्नई में किडनी कांड : नौकरी का झांसा देकर चेन्नई बुलाया...झूठा एग्रीमेंट कर निकाल ली युवक की किडनी

बाड़मेर में चोरी का मामला

डूंगरपुर न्यूज , Shop fire in Dungarpur
बाड़मेर में चोरी का मामला

बाड़मेर शहर के राय कॉलोनी स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरों ने ताले तोड़कर नकली सहित 60 हजार रुपए का माल पार कर दिया. चोरी की घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनकी दुकान पिछले कुछ दिनों से बंद है. ऐसे में चोरों ने इस बात का फायदा उठाते हुए ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि आज जब मैं दुकान को चेक करने पहुंचा तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे जिसको देखकर मुझे पता चला कि चोरी हुई है, जिस पर मैंने कोतवाली थाने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि मेरी दुकान में नकली सहित कुल 60 हजार का माल पार कर दिया है. इसको लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है और मामला दर्ज करवाया है.

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा गांव में आपसी रंजिश के चलते एक दुकान में आगजनी कर दुकान मालिक और उसके भाई के अपहरण का मामला सामने आया है. इसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है तो वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच में जुटी है.

डूंगरपुर में आपसी रंजिश के चलते दुकान में लगाई आग

धंबोला थाना पुलिस के अनुसार जोरावरपुरा निवासी रतिलाल अहारी और हीरालाल डामोर के बीच पिछले कुछ समय से आपसी रंजिश चली आ रही थी. रविवार को हीरालाल डामोर के पक्ष के लोगों ने रतिलाल के दो पुत्र लालशंकर और भरत के साथ मारपीट की. इसके बाद रतिलाल की दुकान में आग लगा दी, जिससे दुकान जलकर राख हो गई. मौके पर लोग पंहुचते इससे पहले ही हीरालाल के पक्ष के लोग भरत और लालशंकर का अपहरण कर ले गए.

वहीं अपहरणकर्ताओं ने भरत को बीच मार्ग में छोड़ दिया. वहीं लालशंकर को अपने साथ हीरा के घर ले गए. घटना की सूचना पर धंबोला थाना सीआई दलपतसिंह राठौड़ मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. इसके बाद आरोपी के घर से लालशंकर को मुक्त कराया. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल चौहान ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया. वही सूचना पर जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, तब तक दुकान में सब कुछ स्वाहा हो गया था. इसके घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.

पढ़ें- चेन्नई में किडनी कांड : नौकरी का झांसा देकर चेन्नई बुलाया...झूठा एग्रीमेंट कर निकाल ली युवक की किडनी

बाड़मेर में चोरी का मामला

डूंगरपुर न्यूज , Shop fire in Dungarpur
बाड़मेर में चोरी का मामला

बाड़मेर शहर के राय कॉलोनी स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरों ने ताले तोड़कर नकली सहित 60 हजार रुपए का माल पार कर दिया. चोरी की घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनकी दुकान पिछले कुछ दिनों से बंद है. ऐसे में चोरों ने इस बात का फायदा उठाते हुए ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि आज जब मैं दुकान को चेक करने पहुंचा तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे जिसको देखकर मुझे पता चला कि चोरी हुई है, जिस पर मैंने कोतवाली थाने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि मेरी दुकान में नकली सहित कुल 60 हजार का माल पार कर दिया है. इसको लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है और मामला दर्ज करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.