डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा गांव में आपसी रंजिश के चलते एक दुकान में आगजनी कर दुकान मालिक और उसके भाई के अपहरण का मामला सामने आया है. इसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है तो वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच में जुटी है.
धंबोला थाना पुलिस के अनुसार जोरावरपुरा निवासी रतिलाल अहारी और हीरालाल डामोर के बीच पिछले कुछ समय से आपसी रंजिश चली आ रही थी. रविवार को हीरालाल डामोर के पक्ष के लोगों ने रतिलाल के दो पुत्र लालशंकर और भरत के साथ मारपीट की. इसके बाद रतिलाल की दुकान में आग लगा दी, जिससे दुकान जलकर राख हो गई. मौके पर लोग पंहुचते इससे पहले ही हीरालाल के पक्ष के लोग भरत और लालशंकर का अपहरण कर ले गए.
वहीं अपहरणकर्ताओं ने भरत को बीच मार्ग में छोड़ दिया. वहीं लालशंकर को अपने साथ हीरा के घर ले गए. घटना की सूचना पर धंबोला थाना सीआई दलपतसिंह राठौड़ मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. इसके बाद आरोपी के घर से लालशंकर को मुक्त कराया. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल चौहान ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया. वही सूचना पर जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, तब तक दुकान में सब कुछ स्वाहा हो गया था. इसके घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.
पढ़ें- चेन्नई में किडनी कांड : नौकरी का झांसा देकर चेन्नई बुलाया...झूठा एग्रीमेंट कर निकाल ली युवक की किडनी
बाड़मेर में चोरी का मामला
बाड़मेर शहर के राय कॉलोनी स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरों ने ताले तोड़कर नकली सहित 60 हजार रुपए का माल पार कर दिया. चोरी की घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनकी दुकान पिछले कुछ दिनों से बंद है. ऐसे में चोरों ने इस बात का फायदा उठाते हुए ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि आज जब मैं दुकान को चेक करने पहुंचा तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे जिसको देखकर मुझे पता चला कि चोरी हुई है, जिस पर मैंने कोतवाली थाने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि मेरी दुकान में नकली सहित कुल 60 हजार का माल पार कर दिया है. इसको लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है और मामला दर्ज करवाया है.