डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से गुरुवार दोपहर के समय पहली रिपोर्ट सामने आई, जिसमें 45 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि सर्वाधिक मरीज डूंगरपुर ब्लाक से 20 आए हैं.
डूंगरपुर शहर के घाटी मोहल्ले से 4, फ़ौज का बड़ला से 3, सोनिया चौक, भोईवाड़ा, नागेंद्र सिंह कॉलोनी, घुमटा बाजार से 2-2, कंसारा चौक, प्रतापनगर, आदर्शनगर, लालपुरा, दर्जीवाड़ा से 1-1 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर जिले में फिर मिले 21 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 1728
बिछीवाड़ा ब्लॉक से 11 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसमें बिछीवाड़ा से 2, देवल खास से 5, देवल पाल, पालवड़ा, घोघरा फला, वागदरी से 1-1 पॉजिटिव केस आए हैं. इसके अलावा सीमलवाड़ा ब्लॉक से 5 और आसपुर ब्लाक से 9 मरीज पॉजिटिव आए हैं.
डॉ. डामोर ने बताया की पॉजिटिव आए मरीजों के संबंधित क्षेत्रों के कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करके उनका इलाज शुरू किया गया है. वहीं जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं आए हैं, उन्हें उनके घर पर क्वॉरेंटीन करते हुए कोविड- 19 की गाइडलाइन पालना करने के लिए निर्देशित किया गया है. इधर डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1773 पंहुच गया है.