ETV Bharat / state

डूंगरपुर में दो जगह से 4 हजार लीटर अवैध पेट्रोल-डीजल जब्त - Illegal Petrol-Diesel

डूंगरपुर जिला स्पेशल पुलिस टीम ने शनिवार को मिलावटी और नकली पेट्रोल-डीजल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीएसटी ने दो ठिकानों पर दबिश देते हुए चार हजार लीटर अवैध पेट्रोल-डीजल जब्त किया है. अब मामले में आगे की कार्रवाई रसद विभाग की ओर से की जा रही है.

Dungarpur news  crime in Dungarpur  अवैध पेट्रोल-डीजल जब्त  अवैध पेट्रोल-डीजल  डूंगरपुर न्यूज  Illegal Petrol-Diesel  Illegal petrol and diesel seized
4 हजार लीटर अवैध पेट्रोल-डीजल जब्त
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:02 PM IST

डूंगरपुर. जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल, डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार को सूचना मिली थी, गरदूना में एक खाली पड़े केलुपोष टापरी में अवैध पेट्रोल रखा हुआ है.

4 हजार लीटर अवैध पेट्रोल-डीजल जब्त

इस पर डीएसटी पर प्रभारी दिलीपदान के निर्देशन में हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर, मुकेश और यशपाल की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी तो टापरी में 14 बैरल में अवैध पैट्रोल भरा हुआ मिला. इस पर पुलिस ने मौके से 3,080 लीटर मिलावटी पेट्रोल जब्त कर लिया है. वहीं मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश को लेकर खूनी जंग, सीने में गोली लगने से 1 की मौत

इसी दरम्यान डीएसटी को एक और नई सूचना मिली की एक डीजल से भरी पिकअप शिशोद में खड़ी है. जब डीएसटी की टीम मौके पर पहुंची तो ड्राइवर पिकअप को भगाते हुए जंगल की तरफ ले गया और सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: परिजन नहीं चाहते कि शादी हो...इससे आहत प्रेमी युगल ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक मानसिंह नाम का तस्कर इसमे सक्रिय है और उसके खिलाफ करीब तीन मुकदमें भी बिछीवाड़ा थाने में दर्ज हैं. इसके बाद डीएसटी ने पूरी कार्रवाई की सूचना रसद विभाग को दी. इस पर रसद निरीक्षक भवराराम मौके पर पंहुचे और मामले में रसद विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डूंगरपुर. जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल, डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार को सूचना मिली थी, गरदूना में एक खाली पड़े केलुपोष टापरी में अवैध पेट्रोल रखा हुआ है.

4 हजार लीटर अवैध पेट्रोल-डीजल जब्त

इस पर डीएसटी पर प्रभारी दिलीपदान के निर्देशन में हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर, मुकेश और यशपाल की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी तो टापरी में 14 बैरल में अवैध पैट्रोल भरा हुआ मिला. इस पर पुलिस ने मौके से 3,080 लीटर मिलावटी पेट्रोल जब्त कर लिया है. वहीं मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश को लेकर खूनी जंग, सीने में गोली लगने से 1 की मौत

इसी दरम्यान डीएसटी को एक और नई सूचना मिली की एक डीजल से भरी पिकअप शिशोद में खड़ी है. जब डीएसटी की टीम मौके पर पहुंची तो ड्राइवर पिकअप को भगाते हुए जंगल की तरफ ले गया और सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: परिजन नहीं चाहते कि शादी हो...इससे आहत प्रेमी युगल ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक मानसिंह नाम का तस्कर इसमे सक्रिय है और उसके खिलाफ करीब तीन मुकदमें भी बिछीवाड़ा थाने में दर्ज हैं. इसके बाद डीएसटी ने पूरी कार्रवाई की सूचना रसद विभाग को दी. इस पर रसद निरीक्षक भवराराम मौके पर पंहुचे और मामले में रसद विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.