ETV Bharat / state

Prime Minister Garib Kalyan Yojana : पहली बार रेल की 42 बोगियों में आया 26 हजार क्विंटल गेहूं, दूर होगी किल्लत - Dungarpur latest Hindi News

डूंगरपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Prime Minister Garib Kalyan Yojana) के तहत 55 हजार क्विंटल गेंहू की डिमांड है. जिसमें से 26 हजार क्विंटल गेंहू रेल की 42 बोगियों में हरियाणा से आया है. इसके अलावा 30 हजार क्विंटल गेंहू की ट्रकों के माध्यम से आ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Prime Minister Garib Kalyan Yojana
Prime Minister Garib Kalyan Yojana
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 12:17 PM IST

डूंगरपुर. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Prime Minister Garib Kalyan Yojana) के तहत डूंगरपुर जिले में खत्म हुआ गेंहू का स्टॉक मिल गया है. हरियाणा से रेल की 42 बोगियों में पहली बार 26 हजार क्विंटल गेंहू आया है. इससे अब जिले में गेंहू की किल्लत दूर होगी. डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार आधी रात को पहली मालगाड़ी पंहुची, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का गेंहू भरा हुआ था.

55 हजार क्विंटल गेंहू की है डिमांड : उदयपुर एफसीआई डिपो मैनेजर रामलाल मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 55 हजार क्विंटल गेंहू की डिमांड है. हरियाणा से मालगाड़ी की 42 बोगियों में 62 हजार 866 कट्टे गेंहू की सप्लाई मिल गई है. 26 हजार 400 क्विंटल गेंहू रेलगाड़ी से आया है. आधी रात को गेंहू से भरी मालगाड़ी के आते ही एफसीआई उदयपुर के मैनेजर रामलाल मीणा, डुंगरपुर मैनेजर मोहनलाल समेत कई अधिकारी स्टेशन पर पंहुच गए.

रामलाल मीणा, एफसीआई डिपो मैनेजर, उदयपुर

यह भी पढ़ें - गच्चा देने की कोशिश : सूखी घास की आड़ में ले जा रहे थे अवैध शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

30 हजार क्विंटल गेंहू की सप्लाई ट्रकों से : रात से ही करीब 200 से ज्यादा ट्रक लगाकर गेंहू की इन बोरियों को एफसीआई गोदाम थाणा सहित दूसरी जगह पर स्टॉक किया जा रहा है. उदयपुर डिपो मैनेजर रामलाल मीणा ने बताया कि करीब 30 हजार क्विंटल गेंहू की सप्लाई ट्रको के माध्यम से की जाएगी. इसके बाद जिलेभर में राशन डीलर को डिमांड के अनुसार सप्लाई कर दी जाएगी, जिससे लोगों को इस महीने अब तक अटका गेंहू भी मिल सकेगा.

डूंगरपुर. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Prime Minister Garib Kalyan Yojana) के तहत डूंगरपुर जिले में खत्म हुआ गेंहू का स्टॉक मिल गया है. हरियाणा से रेल की 42 बोगियों में पहली बार 26 हजार क्विंटल गेंहू आया है. इससे अब जिले में गेंहू की किल्लत दूर होगी. डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार आधी रात को पहली मालगाड़ी पंहुची, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का गेंहू भरा हुआ था.

55 हजार क्विंटल गेंहू की है डिमांड : उदयपुर एफसीआई डिपो मैनेजर रामलाल मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 55 हजार क्विंटल गेंहू की डिमांड है. हरियाणा से मालगाड़ी की 42 बोगियों में 62 हजार 866 कट्टे गेंहू की सप्लाई मिल गई है. 26 हजार 400 क्विंटल गेंहू रेलगाड़ी से आया है. आधी रात को गेंहू से भरी मालगाड़ी के आते ही एफसीआई उदयपुर के मैनेजर रामलाल मीणा, डुंगरपुर मैनेजर मोहनलाल समेत कई अधिकारी स्टेशन पर पंहुच गए.

रामलाल मीणा, एफसीआई डिपो मैनेजर, उदयपुर

यह भी पढ़ें - गच्चा देने की कोशिश : सूखी घास की आड़ में ले जा रहे थे अवैध शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

30 हजार क्विंटल गेंहू की सप्लाई ट्रकों से : रात से ही करीब 200 से ज्यादा ट्रक लगाकर गेंहू की इन बोरियों को एफसीआई गोदाम थाणा सहित दूसरी जगह पर स्टॉक किया जा रहा है. उदयपुर डिपो मैनेजर रामलाल मीणा ने बताया कि करीब 30 हजार क्विंटल गेंहू की सप्लाई ट्रको के माध्यम से की जाएगी. इसके बाद जिलेभर में राशन डीलर को डिमांड के अनुसार सप्लाई कर दी जाएगी, जिससे लोगों को इस महीने अब तक अटका गेंहू भी मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.