डूंगरपुर. कोरोना वैक्सीनेशन के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिले के सागवाड़ा नगर क्षेत्र के बोहरावाड़ी में बुधवार को 26 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले एक सप्ताह में सागवाड़ा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 50 के पार हो गया है. बोहरावाड़ी में कोरोना संक्रमण ज्यादा नहीं फैले इसके लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए है.
उपखण्ड अधिकारी सागवाड़ा राजीव द्विवेदी ने बढ़ते कोरोना केस के कारण बोहरावाड़ी इलाके, भोई समाज का नोहर वार्ड नंबर 2, जैन बोर्डिंग गली के आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है.
पढ़ें- डूंगरपुर में ग्राम विकास अधिकारियों ने गांधीवादी आंदोलन किया शुरू, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
एसडीएम ने बताया कि पूरे क्षेत्र को स्वास्थ्य सेवा को छोड़कर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है. दूध और सब्जी व्यापारियों को पास जारी करवा कर होम डिलीवरी कर सकेंगे. नगरपालिका प्रशासन की ओर से कर्फ्यू क्षेत्र में बेरिकेडिंग की जा रही है. वहीं एसडीएम ने चिकित्सा व पुलिस विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.