डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में लंबे समय से फरार और वांछित अपराधियों को लेकर धरपकड़ को लेकर अभियान चल रहा है. इसी के तहत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सदर थाने के सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया, पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में सदर थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है और पिछले 10 साल से फरार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: अजमेर में एटीएम का क्लोन बनाकर बदमाशों ने उड़ाए 50 हजार रुपए, मुकदमा दर्ज
सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया, थाणा निवासी संजय बरंडा पर कोतवाली, सदर और बिछीवाडा थानों में लूट, चोरी, नकबजनी और मारपीट के 12 मुक़दमें दर्ज हैं. बालाडिट निवासी प्रकाश के खिलाफ कोतवाली और सदर थाने में अलग-अलग पांच प्रकरण दर्ज हैं. दोनों ही आरोपी पिछले 10 साल से फरार चल रहे थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी, लेकिन दोनों आरोपी पुलिस से छुपते भाग रहे थे. उन्होंने बताया, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं दोनों आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.